Pahalgam: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में सबसे बड़ा आतंकी हमला, 27 मौतें, देखें VIDEO

66

जम्मू-कश्मीर में 2019 के पुलवामा अटैक के बाद सबसे बड़ा आतंकी हमला हुआ है। आतंकियों ने मंगलवार को पर्यटकों पर फायरिंग की, जिसमें 26 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में एक इटली और एक इजराइल का पर्यटक और 2 स्थानीय नागरिक शामिल हैं। बाकी पर्यटक गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु और ओडिशा के हैं। हालांकि सरकार, सेना या पुलिस की तरफ से इसकी आधिकारिक घोषणा होना बाकी है।

घटना मंगलवार दोपहर करीब 2.45 बजे पहलगाम (Pahalgam) की बैसारन घाटी में हुई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आतंकियों ने एक टूरिस्ट से नाम पूछा, फिर उसके सिर में गोली मार दी। इसके बाद दूसरे पर्यटकों पर फायरिंग करते हुए भाग निकले। हमले की जिम्मेदारी लश्कर-ए-तैयबा ने ली है।

प्रशासन ने आतंकी हमले में एक मौत की बात कही थी, लेकिन करीब 4 घंटे बाद न्यूज एजेंसी ने 26 मौतों की जानकारी दी। घटना में 20 से ज्यादा लोग घायल हैं। घटना के बाद सुरक्षाबलों ने पहलगाम में हमले वाले इलाके को घेर लिया है। हेलिकॉप्टर से भी नजर रखी जा रही है।

किसी को नहीं छोड़ेंगे: शाह
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले से दुखी हूं। मेरी संवेदनाएं मृतकों के परिजनों के साथ हैं। इस जघन्य आतंकी हमले में शामिल लोगों को बख्शा नहीं जाएगा और हम अपराधियों पर कठोरतम कार्रवाई करेंगे। अमित शाह ने आगे लिखा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को घटना के बारे में जानकारी दी और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की। इसके बाद उन्होंने श्रीनगर रवाना होने की जानकारी है।

 

इमरजेंसी हेल्प डेस्क नंबर
अनंतनाग पुलिस ने पर्यटकों के लिए दो हेल्पलाइन नंबर 9596777669 और 01932225870 जारी किए हैं। इसके अलावा वॉट्सऐप नंबर 9419051940 जारी किया है।

हमारे WhatsApp चैनल से जुड़ें

श्रीनगर पुलिस की हेल्प डेस्क इमरजेंसी नंबर 0194-2457543, 0194-2483651, एडीसी श्रीनगर आदिल फरीद का नंबर 7006058623 जारी किया है।

घायलों के नाम 1. विनो भट्ट, गुजरात 2. एस बालचंद्रू, महाराष्ट्र 3. अभिजवन राव, कर्नाटक 4. संतरू, तमिलनाडु 5. साहसी कुमारी, उड़ीसा 6. डॉ. परमेश्वर 7. माणिक पाटिल 8. रिनो पांडे

मरने वालों के नाम 1. लेफ्टिनेंट विनय नरवाल 2. हिमांशी नरवाल 3. शालिंदर कल्पिया (गुजरात) 4. मंजूनाथ राव (कर्नाटक) 5. विदेशी टूरिस्ट (इटली 6. विदेशी टूरिस्ट संदीप नपवाने (नेपाल)

मोदी बोले- आतंकियों को बख्शा नहीं जाएगा
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा- पहलगाम आतंकी हमले की कड़ी निंदा करता हूं। जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खोया है, उनके प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं। इस जघन्य कृत्य के पीछे जो लोग हैं, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा। उनका नापाक मंसूबा कभी कामयाब नहीं होगा। आतंकवाद से लड़ने का हमारा संकल्प अडिग है और यह और भी मजबूत होगा।

इधर इस घटना के बाद सरकार और सेना में जबरदस्त हलचल देखने को मिली है। दिल्ली से गृह मंत्री अमित शाह जम्मू-कश्मीर के लिए रवाना हो गए हैं. वहीं उत्तरी सेना के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल एम.वी. सुचेंद्र कुमार उधमपुर से श्रीनगर पहुंच रहे हैं। वे पूरी घटना की समीक्षा कर रहे हैं। इस बीच बड़ी संख्या में स्थानीय लोग हाथों में मोमबत्तियां लेकर मृतकों को श्रद्धांजलि दे रहे हैं।

खबर अपडेट हो रही है…

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।