भगवान महावीर स्वामी का जन्म कल्याणक दिवस

45

हनुमानगढ़।  जैन धर्म के 24 वें तीर्थकर भगवान श्री महावीर स्वामी का 2621 जन्म दिवस विश्व भर में बड़ी धूमधाम से मनाया गया। उनके सदेंश अहिसा एवं जियो और जिने दो पर आज सम्पूर्ण विश्व चल रहा हे । आज स्थानीय संकल जैन समाज द्वारा हनुमानगढ़ टाऊन में भी कल्याणक दिवस मनाया । जैन मन्दिर पंजाबी मौहल्ला स्थित श्री शान्तिनाथ मन्दिर से बैड़ बाजों के साथ शोभा यात्रा प्रारम्भ होकर यातायात पुलिस चौकी से होकर मैन बाजार से होती हुई तेरापंथ सभा में पहुची वहा पर शोभा यात्रा का स्वागत तेरापंथ सभा द्वारा किया गया व जल पान कि व्यवस्था कि गई वहा से शोभा यात्रा पुलिस कलोनी से होकर नगर परिषद के आगे से होकर भटनेर दुर्ग के अन्दर शान्तिनाथ के मन्दिर में मात्था टेक कर वापिस एस.एस.जैन सभा में सम्पन हुई। समापन पर श्वेताम्बर जैन स्थानक, श्वेताम्बर मूर्ति पूजन, तेरा पंथ जैन सभा, दिगम्बर जेन समाज  चारो समाज के गणमान्य लोग व जैन, अजैन समाज के सम्मानित सदस्यो मौजूद थे। शोभायात्रा में सर्वप्रथम आगे आगे धोडों पर सवार शांती का प्रतीक ध्वज लिये जैन समाज के लोग व पीछे पीछे बैड़ बाजे की धुन पर मधुर संगीत लहरीयां बिखेरता हुआ बैड़ वादन चल रहा था और महिलाओं व बच्चों ने हाथ में भगवान महावीर के उपदेशों को तख्ती पर लिख हाथ में लिये भगवान महावीर के जयघोष व महिलाओं के मंगल गीत के साथ भारी संख्या में संकल जैन समाज के पुरूष व महिलाओं ने शोभायात्रा में भाग लिया। शोभ यात्रा के पश्चात एस.एस.जैन सभा में समाज की तरफ से चाय नाश्ता का प्रोगाम रखा गया ।  इस मौके पर श्वेताम्बर जैन स्थानक समिति, श्वेताम्बर मूर्ति पूजक, तेरापंथ जैन समाज, दिगम्बर जैन समाज के लोगो आज अपना कारोबार बंद रख कर महावीर जयंती के कार्यक्रमो में भाग लिया व सभी को महावीर जयंती की शुभकामनाएं दी ।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।