15 दिवसीय पोषण पखवाड़े की हुई शुरुआत, स्वस्थ जीवनशैली पर रहेगा फोकस

45

हनुमानगढ़। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा राष्ट्रीय पोषण मिशन के तहत सप्तम पोषण पखवाड़े की शुरुआत की गई। यह अभियान 22 अप्रैल तक चलेगा और इसका उद्देश्य समुदाय में पोषण जागरूकता फैलाना तथा स्वस्थ जीवनशैली को बढ़ावा देना है। पोषण पखवाड़े का उद्घाटन वार्ड 10 के शहीद बाबा दीपसिंह गुरुद्वारा से एक रैली के साथ हुआ। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा निकाली गई इस रैली के माध्यम से स्थानीय लोगों को पोषण पखवाड़े के महत्व के बारे में जागरूक किया गया। पखवाड़े की शुरुआत के बाद आंगनबाड़ी केंद्रों पर गोद भराई और अन्नप्राशन समारोह आयोजित किए गए। इन आयोजनों में महिलाओं और बच्चों के पोषण के महत्व पर चर्चा की गई और उन्हें स्वस्थ आहार और जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित किया गया। इस मौके पर महिला एवं बाल विकास विभाग के उपनिदेशक प्रवेश सोलंकी, सीडीपीओ सुनीता शर्मा, महिला पर्यवेक्षक संतोष खिचड़ और मधु महाजन उपस्थित थे।

उपनिदेशक प्रवेश सोलंकी ने बताया कि इस पोषण पखवाड़े के दौरान भारत सरकार ने चार मुख्य थीम तय की हैं, जो इस अभियान की दिशा निर्धारित करेंगी। पहली थीम जीवन के पहले 1000 दिनों पर केंद्रित होगी, जिसका उद्देश्य बच्चों की शुरुआत से ही अच्छे पोषण की आदतें विकसित करना है। दूसरी थीम पोषण ट्रैकर के लाभार्थी मॉड्यूल का प्रचार करेगी, जिससे लाभार्थियों को पोषण की स्थिति की निगरानी करने में मदद मिलेगी। तीसरी थीम सीएमएएम (सीमांत कुपोषण प्रबंधन) मॉड्यूल के जरिए कुपोषण के प्रबंधन पर जोर देगी, और चौथी थीम बच्चों में मोटापे को रोकने के लिए स्वस्थ जीवनशैली को बढ़ावा देने का कार्य करेगी। सीडीपीओ सुनीता शर्मा ने कहा कि इस 15 दिवसीय पखवाड़े के दौरान विभिन्न विभागों के सहयोग से कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने लोगों से इस पखवाड़े में भाग लेने की अपील की और स्थानीय भोजन को बढ़ावा देने तथा स्वस्थ जीवनशैली अपनाने की सलाह दी। इस पखवाड़े का उद्देश्य केवल जागरूकता फैलाना नहीं, बल्कि समुदाय में पोषण के प्रति जागरूकता बढ़ाकर दीर्घकालिक स्वस्थ जीवनशैली को बढ़ावा देना है।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।