हनुमानगढ़ टाउन के वार्ड 44 में अवैध शराब ठेके के खिलाफ विरोध प्रदर्शन

34
हनुमानगढ़ टाउन के वार्ड नंबर 44 में नगर परिषद कार्यालय के समीप एक अवैध शराब ठेका और अहाता खोले जाने को लेकर वार्डवासियों में रोष व्याप्त है। इसी के चलते आज क्षेत्रवासियों ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया और जिला आबकारी अधिकारी संजीव पटावरी एवं नगर परिषद आयुक्त सुरेंद्र यादव को ज्ञापन सौंपकर ठेका न खोले जाने की मांग की।
पार्षद प्रतिनिधि मुकेश भार्गव और संदीप जिंदल लक्की ने बताया कि यह ठेका एक पूर्णतः आवासीय क्षेत्र में खोला जा रहा है, जिसके दोनों ओर मंदिर, मस्जिद और एक स्कूल स्थित है। साथ ही सामने महाराणा प्रताप चौक है, जो एक व्यस्त सार्वजनिक स्थान है। उन्होंने आशंका जताई कि ठेका खुलने के बाद क्षेत्र में असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगेगा, जिससे महिलाओं और बच्चियों का वहां से गुजरना मुश्किल हो जाएगा।
पूर्व में भी मोहल्लेवासियों ने नगर परिषद को प्रार्थना पत्र सौंपा था, जिसके बाद परिषद ने निर्माण कार्य रुकवा दिया था। लेकिन बीती रात ठेकेदार ने रातों-रात निर्माण कार्य पूरा कर लिया। इस पर फिर से वार्डवासियों ने जिला प्रशासन और नगर परिषद को ज्ञापन देकर कार्यवाही की मांग की है।
प्रदर्शन में मुकेश भार्गव, संदीप जिंदल लक्की, सुरेंद्र मुटनेजा, विजय मुटनेजा, अशोक, प्रवीण, मदन शर्मा, सुखदेव सिंह, काली बजाज, राजन चावला, गौतम कुमार सहित अनेक लोग उपस्थित रहे। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर शीघ्र ठेका बंद नहीं किया गया तो वे मुख्यमंत्री का घेराव कर ज्ञापन देंगे, जिसकी समस्त जिम्मेदारी जिला आबकारी विभाग की होगी।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।