हनुमानगढ़। सैकेड हार्ट विद्यालय प्रांगण मे नव सत्र के प्रारभ होने पर विद्यार्थियों व शिक्षको ने कक्षा वार हवन के आयोजन में भाग लिया। इस अवसर पर बच्चों द्वारा भ्रामरी प्राणायाम से होने वाले लाभ व जीवन में खुश रहने के अलग अलग आसन विधि के विषय में विस्तार से जाना। विद्यार्थियों ने पाँच प्रकार की हँसी को योग शिक्षिका के निर्देशन में सीखा व अपने नियमित व्यायाम में इसे अपनाने का संकल्प लिया। विद्यालय में नियमित रूप से ब्रेन विंग्स मंत्रा की ओर से नियमित तौर पर प्रत्येक विद्यार्थी के सर्वांगीण विकास हेतु विजुलाइजेशन, ध्यान योग निद्रा व सटूप टैस्ट जैसी गतिविधियों करवाई जाती है। विद्यालय प्राचार्या श्री मति नीना वर्मा ने बताया कि अभिभावक इन गतिविधियों के माध्यम से बच्चों के व्यवहार में एक मूल भूत परिवर्तन महसूस करते हैं जिसमें मुख्य रूपसे उनमें हैबिट टॉसफोरमेशन, आर्ट ऑफ पब्लिक सपीकिंग व यौगिक क्रियाओं को अपनाना है। विद्यार्थियों को नियमित रूप से विद्यालय द्वारा निर्देशित गतिविधियो को प्रभावशाली ढंग से करने हेतु फूड चार्ट सटूप टैस्ट उठने बैठने व सोने के ढंग जैसी सूक्ष्म क्रियाओं से समय समय पर अभिभावकों को अवगत करवा कर जागरूक किया जाता है। इस अवसर पर विद्यालय के पदाधिकारी गण श्री अनिल मिश्रा लक्षमण स्वामी व आलोक जी शर्मा ने भी अपने उद्बोधन द्वारा बच्चों को इन प्रभावशाली गतिविधियों में सलग्न रहने हेड द्रेरित किया श्री मति किरण द्वारा शोति पाठ व जयघोष करवाया व हवन का समापन कर प्रसाद का वितरण किया गया।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।