आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर व्यापारियों ने प्रभारी मंत्री को सौंपा ज्ञापन

47

हनुमानगढ़। शहर के विभिन्न व्यापारिक संगठनों ने बुधवार को जिला प्रभारी मंत्री सुमित गोदारा को ज्ञापन सौंपते हुए ग्रोवर इलेक्ट्रोनिक्स आगजनी प्रकरण में नामजद आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की। व्यापारियों ने मंत्री को बताया कि इस मामले में एफआईआर दर्ज होने के बावजूद प्रमुख आरोपी अभी तक पुलिस की पकड़ से बाहर हैं, जिससे व्यापारी वर्ग में भारी आक्रोश है। ज्ञापन में ग्रोवर इलेक्ट्रोनिक्स के संचालक ने बताया कि वह पिछले 35-40 वर्षों से आर्य समाज भवन, हनुमानगढ़ टाउन में ग्रोवर इलेक्ट्रोनिक्स के नाम से इलेक्ट्रोनिक्स सामान की बिक्री कर रहे हैं। दिनांक 9 मार्च 2025 की रात कुछ लोगों ने आर्य समाज भवन में घुसकर पीछे के रोशनदान से दुकान में ज्वलनशील पदार्थ डालकर आगजनी की घटना को अंजाम दिया, जिससे करीब 8 से 10 लाख रुपये का सामान जलकर राख हो गया। इस संबंध में पीड़ित ने 19 मार्च को हनुमानगढ़ टाउन थाने में प्रमोद सोनी, विरेन सोनी, बलवंत सिंह निडर और नरेंद्र कुमार सहित अन्य के खिलाफ विभिन्न धाराओं में एफआईआर दर्ज करवाई थी।

लेकिन गंभीर मामला होने के बावजूद अभी तक इनमें से एक भी मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। पीड़ित ने आरोप लगाया कि एकमात्र आरोपी राजू को भी तब गिरफ्तार किया गया जब व्यापारी संगठनों एवं सर्वसमाज द्वारा थाने का घेराव कर प्रदर्शन किया गया। ज्ञापन में बताया गया कि आर्य समाज भवन में लंबे समय से दुकानें संचालित करने वाले व्यापारियों पर आरोपित लगातार दबाव बना रहे हैं और दुकानें खाली करवा कर भवन पर कब्जा करना चाहते हैं। इसको लेकर पिछले आठ महीनों से लगातार पुलिस व प्रशासन को शिकायतें दी जा रही हैं, लेकिन किसी भी स्तर पर कार्यवाही नहीं की गई। पीड़ित ने आशंका जताई कि पुलिस किसी दबाव में आरोपियों को गिरफ्तारी से बचा रही है। व्यापारियों ने प्रभारी मंत्री से मांग की कि सभी नामजद आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार कर निष्पक्ष जांच करवाई जाए ताकि पीड़ित को न्याय मिल सके और व्यापारियों में व्याप्त भय एवं आक्रोश समाप्त हो सके।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।