हनुमानगढ़। प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन हनुमानगढ़ ने बुधवार को जिला प्रभारी मंत्री सुमित गोदारा को ज्ञापन सौंपकर शिक्षा विभाग द्वारा लागू की गई समान परीक्षा योजना के तहत ₹10 प्रति विद्यार्थी अतिरिक्त परीक्षा शुल्क के आदेश को अविलंब निरस्त करने तथा वर्षों से लंबित आरटीई पुनर्भरण राशि का शीघ्र भुगतान सुनिश्चित कराने की मांग की। एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष सुरेश शर्मा के नेतृत्व में सौंपे गए ज्ञापन में स्पष्ट किया गया कि पूर्व में समान परीक्षा योजना के तहत निर्धारित शुल्क पूर्ण रूप से जमा करवा दिया गया था। बावजूद इसके अब पुनः ₹10 प्रति विद्यार्थी अतिरिक्त शुल्क जमा करवाने का निर्देश जारी किया गया है, जिससे निजी विद्यालयों को अनावश्यक रूप से दोबारा पूरी प्रक्रिया करनी पड़ेगी। ज्ञापन में बताया गया कि वर्तमान में केवल कक्षा 9वीं और 11वीं की परीक्षाएं संचालित होनी हैं, फिर भी यह शुल्क कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थियों से वसूला जा रहा है, जो पूर्णतया अनुचित एवं अव्यवहारिक है। संगठन ने इस आदेश को तत्काल निरस्त करने की मांग की है। इसके साथ ही एसोसिएशन ने आरटीई के तहत गत वर्षों से लंबित पुनर्भरण राशि के भुगतान में हो रही देरी पर भी चिंता व्यक्त की।
ज्ञापन में कहा गया कि निजी शिक्षण संस्थान पहले ही आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं। एक ओर अभिभावक फीस देने में असमर्थ हैं और दूसरी ओर सरकार द्वारा आरटीई की बकाया राशि का भुगतान समय पर नहीं किया जा रहा है। इस कारण विद्यालयों के समक्ष संचालन और शिक्षकों के वेतन तक देने में कठिनाई हो रही है। एसोसिएशन ने मांग की कि पूर्व की भांति इस वर्ष भी 31 मार्च से पूर्व आरटीई की बकाया पूर्ण पुनर्भरण राशि का भुगतान किया जाए। साथ ही सत्र 2024-25 के बिल शीघ्र जनरेट कर दोनों किस्तों का एक साथ भुगतान कराने तथा सत्र 2025-26 के लिए भी बिल जनरेशन और भुगतान से जुड़ी समय सीमा निर्धारित करते हुए संशोधित आदेश जल्द जारी किए जाएं। इस मौके पर जिलाध्यक्ष सुरेश शर्मा, जिला महासचिव भारतभूषण कौशिक, , तहसील अध्यक्ष गुरप्रीत सिंह, तहसील अध्यक्ष विजय सिंह चौहान, गुरदेव सिंह, संदीप वर्मा, प्रेम मील, बलकरण सिंह, रणजीत सिंह ढिल्लो , योगेश शर्मा, प्रवीण वर्मा, मनीराम, सिद्धार्थ, संजय सैन, विनोद, नजेन्द्र, प्रशांत कुमार, विवेक भार्गव, मनीराम शर्मा, महावीर पंचारिया, कैलाश सीवर , अनिरूद्ध शर्मा, ओम सांई, एसडी जोरा, मनोज कुमार, साजनराम सोनी, मुकेश , राम बाबू सहित अन्य सदस्य मौजूद थे।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।