प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने अतिरिक्त परीक्षा शुल्क हटाने की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन

49

हनुमानगढ़। प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन, जिला हनुमानगढ़ ने समान परीक्षा योजना के अंतर्गत विद्यार्थियों से 10 रुपये प्रति छात्र अतिरिक्त शुल्क जमा करवाने के आदेश को वापस लेने की मांग की है। इस संबंध में एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष सुरेश शर्मा के नेतृत्व में निर्देशक निर्देशालय बीकानेर और जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) हनुमानगढ़ को ज्ञापन सौंपा गया।
जिला महासचिव भारतभूषण कौशिक ने बताया कि पूर्व में समान परीक्षा योजना के लिए शुल्क लिया जा चुका है, लेकिन अब अतिरिक्त 10 रुपये प्रति छात्र जमा करवाने के आदेश जारी किए गए हैं। इससे परीक्षा प्रक्रिया अनावश्यक रूप से दोबारा करनी पड़ेगी। वर्तमान में 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं संचालित होने के कारण केवल 9वीं और 11वीं की परीक्षाएं ही हो रही हैं, लेकिन यह शुल्क 9वीं से 12वीं तक सभी कक्षाओं से लिया जा रहा है, जो कि अनुचित है।
एसोसिएशन ने इस आदेश को तत्काल निरस्त करने की मांग की है। इसके साथ ही उन्होंने आरटीई के अंतर्गत लंबित पूर्ण भुगतान शीघ्र जारी करने और सत्र 2024-25 के लिए आरटीई बिल तुरंत जनरेट करने के आदेश जारी करने की भी अपील की। ज्ञापन में सत्र 2025-26 के लिए जो टाइम फ्रेम जारी किया है उसमें बिल जनरेट करने एवं पूर्नभरण राशि के भुगतान के संबध में कोई समय सीमा निर्धारित नही की है, जबकि पूर्व में समय सीमा निर्धारित होती आई है। इस लिये उन्होने मांग की है कि समय सीमा निर्धारित की जाये, ताकि आरटीई भुगतान में कोई देरी न हो।
गुरुवार को हनुमानगढ़ दौरे पर आ रहे जिला प्रभारी मंत्री सुमित गोदारा को भी इस विषय पर ज्ञापन सौंपा जाएगा। इस मौके पर जिलाध्यक्ष सुरेश शर्मा, जिला महासचिव भारतभूषण कौशिक, जिला महामंत्री अशोक सुथार, तहसील अध्यक्ष गुरप्रीत सिंह, तहसील अध्यक्ष विजय सिंह चौहान, महावीर पंचारिया, श्रीप्रकाश शर्मा, रणजीत सिंह, योगेश शर्मा, प्रवीण वर्मा, दलवीर सिंह, मनीष जैन, संदीप सहारण, दलीप, ओमप्रकाश सांई, अशोक सुथार, भारतेन्दू सैनी, रमेश बजाज सहित अन्य सदस्य मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।