31 मार्च तक निपटा लें ये 7 काम, 1 अप्रैल से पड़ेगा जेब पर सीधा असर

189

31 मार्च को वित्त वर्ष 2024-25 (1 april rules change) के खत्म होने के साथ कुछ डेडलाइन्स भी खत्म हो रही हैं। इसके साथ ही कई महत्वपूर्ण नियमों में बदलाव होने जा रहे हैं, जो आम आदमी की जेब पर सीधा असर डालेंगे। 1 अप्रैल 2025 से एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों, यूपीआई पेमेंट सर्विस, जीएसटी नियमों, बैंकिंग नीतियों और एटीएम से नकदी निकासी पर नई शर्तें लागू होने वाली हैं। इन बदलावों को नजरअंदाज करना महंगा पड़ सकता है क्योंकि कुछ मामलों में नियमों का पालन न करने पर जुर्माना भी लगाया जाएगा।

UPI के लिए इनएक्टिव मोबाइल नंबर को एक्टिव कराएं
अगर आप यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) से ट्रांजैक्शन करते हैं और बैंक से लिंक्ड आपका मोबाइल नंबर लंबे समय से इनएक्टिव है तो 31 मार्च तक एक्टिव करा लें। 1 अप्रैल से ऐसे नंबरों को UPI सिस्टम से हटा दिया जाएगा। ऐसे में आपको पेमेंट करने में परेशानी हो सकती है।

स्पेशल फिक्स्ड डिपॉजिट में निवेश का मौका
इस महीने यानी मार्च में कई स्पेशल डिपॉजिट स्कीम्स में निवेश का आखिरी मौका रहेगा। 31 मार्च 2025 को SBI ‘अमृत कलश’ और ‘अमृत वृष्टि’ डिपॉजिट स्कीम सहित 5 स्पेशल डिपॉजिट स्कीम्स खत्म हो रही हैं। इन स्कीम्स में 8.05% तक का सालाना ब्याज मिल रहा है।

IDBI बैंक की उत्सव डिपॉजिट स्कीम के तहत 300 दिनों से लेकर 700 दिनों तक अलग-अलग टर्म की FD करा सकते हैं। इस स्कीम के तहत 7.05% से लेकर 8.05% तक का ब्याज दिया जा रहा है।

ये भी पढ़ें: Navodaya Result 2025: नवोदय विद्यालय 6th और 9th कक्षा का रिजल्ट जारी, इस डायरेक्ट लिंक से चेक करें

टैक्स सेविंग इन्वेस्टमेंट
अगर आपने अब तक टैक्स सेविंग इन्वेस्टमेंट नहीं किया है तो 31 मार्च तक कर सकते हैं। PPF, टाइम डिपॉजिट और सुकन्या स्कीम सहित ऐसी 6 स्कीम्स हैं जिनमें निवेश करके आप टैक्स बचा सकते हैं…

  • सीनियर सिटिजन सेविंग्स स्कीम
  • सुकन्या समृद्धि योजना
  • पब्लिक प्रॉविडेंट फंड
  • नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट
  • टाइम डिपॉजिट स्कीम
  • इक्विटी लिंक्ड सेविंग्स स्कीम (ELSS)

ये भी पढ़ें:  लॉन्च से पहले हिट हुई ट्रंप की गोल्ड कार्ड स्कीम, एक दिन में 44 हजार करोड़ के कार्ड बिके

जीएसटी नियमों में बदलाव
एक अप्रैल से इनपुट टैक्स डिस्ट्रीब्यूटर (ISD) सिस्टम लागू होगा। इस नए नियम के तहत, व्यवसायों को इनपुट टैक्स क्रेडिट (ITC) प्राप्त करने के लिए अनिवार्य रूप से पंजीकरण कराना होगा। इससे पहले, कंपनियों के पास इस प्रणाली को अपनाने या न अपनाने का विकल्प था। अगर कोई व्यवसाय इस प्रक्रिया को नहीं अपनाता है, तो उसे ITC लाभ नहीं मिलेगा। इतना ही नहीं, नियमों का उल्लंघन करने पर 10,000 रुपये तक का जुर्माना भी लगाया जा सकता है।

फोर व्हीलर कम कीमत में खरीदने का मौका
मारुति सुजुकी, टाटा मोटर्स, किआ इंडिया, हुंडई इंडिया और होंडा कार्स ने अप्रैल से अपनी गाड़ियों की कीमत बढ़ाने का ऐलान किया है। मारुति सुजुकी की गाड़ियां 4% तक महंगी हो जाएंगी, यह मॉडल के आधार पर अलग-अलग होगी।

ये भी पढ़ें:  IPL 2025: क्या हुई CSK vs MI के मैच में बॉल टैम्परिंग? बॉलर खलील के VIDEO ने मचाई खलबली

एलपीजी गैस सिलेंडर
हर महीने की एक तारीख को एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों की समीक्षा की जाती है। सरकारी तेल कंपनियां घरेलू और कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में संशोधन कर सकती हैं। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों और डॉलर-रुपये की विनिमय दरों के आधार पर नई दरें तय होती हैं। इस बदलाव का सीधा असर आम उपभोक्ताओं और व्यवसायों पर पड़ेगा। यदि कीमतों में बढ़ोतरी होती है, तो घरेलू बजट पर अतिरिक्त बोझ पड़ेगा, जबकि कमी होने से राहत मिलेगी।

हमारे WhatsApp चैनल से जुड़ें

‘महिला सम्मान सेविंग्स
सरकार द्वारा महिलाओं के लिए चलाई जा रही खास इन्वेस्टमेंट स्कीम ‘महिला सम्मान सेविंग्स सर्टिफिकेट’ (MSSC) 1 अप्रैल 2025 से बंद हो रही है। 31 मार्च 2025 के बाद इस स्कीम में पैसा नहीं लगाया जा सकेगा। इस स्कीम में 7.5% सालाना ब्याज दिया जा रहा है। इसमें कम से कम 1000 रुपए से लेकर अधिकतम 2 लाख रुपए का निवेश 2 साल के लिए किया जा सकता है।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।