करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) काफी समय से रिलेशन में है। इस कपल को फैंस बेहद पसंद करते हैं और इनकी शादी का भी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। अब ऐसा लगता है कि आख़िरकार फैंस का इंतजार खत्म होने वाला है! करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश जल्द ही शादी करने की प्लानिंग कर रहे हैं। दरअसल एक्ट्रेस की मां ने बता दिया है कि उनकी बेटी कब शादी कर रही हैं।
सेलिब्रिटी मास्टरशेफ के हालिया एपिसोड में तेजस्वी प्रकाश की मां ने भी शिरकत की थी। इस दौरान फराह खान ने तेजस्वी की मां से पूछा, ” बेटी की शादी कब होगी?” इस पर एक्ट्रेस की मां ने कंफर्म किया कि उनकी बेटी इसी साल शादी के बंधन में बंधेगी। उन्होंने कहा “इसी साल हो जाएगी।” इस कंफर्मेशन के बाद फराह खान ने तेजस्वी प्रकाश को बधाई दी, वहीं अभिनेत्री ने ब्लश करते हुए कहा, “ऐसे कुछ बात नहीं हुई है।”
ये भी पढ़ें: Welcome Back सुनीता विलियम्स, 9 महीने 14 दिन बाद धरती पर लौटी भारत की बेटी, देखें VIDEO
इससे पहले, तेजस्वी प्रकाश ने भी हिंट दिया था कि वह करण कुंद्रा के साथ कोर्ट मैरिज करेंगी। उन्होंने शो में कहा था, ”मुझे इस मामले में बिग नहीं चाहिए। मुझे नॉर्मल कोर्ट मैरिज से भी कोई ऑब्जेक्शन नहीं है, हम लोग फिर घूमेंगे, फिरेंगे, ऐश करेंगे टाइप्स।”
बता दें कि करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश की लव स्टोरी कोई सीक्रेट नहीं है। दोनों बिग बॉस 15 के घर के अंदर मिले और फिर इनके बीच प्यार की कहानी शुरू हो गई। हाल ही में, करण सेलिब्रिटी मास्टरशेफ में भी दिखाई दिए, जब उन्होंने तेजस्वी के प्रयासों की सराहना की और शेयर किया कि भले ही शो का फॉर्मेट बहुत “मुश्किल” है, लेकिन उनकी गर्लफ्रेंड अपनी बेस्ट परफॉर्मेंस देने में कोई कसर नहीं छोड़ती है।
View this post on Instagram
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।