रूस-यूक्रेन और इजरायल-हमास के बाद एशिया के इन 2 देशों में बढ़ा तनाव, जल्द हो सकता है बडा युद्ध

213

रूस-यूक्रेन और इजरायल-हमास की जंग चल रही है, तभी एशिया में भी तनाव बढ़ने लगा है. चीन ताइवान (Taiwan China News) को आंख दिखा रहा है. ताइवान ने मंगलवार को बताया कि उसके द्वीप के पास 59 चीनी विमान पहुंच गए. पिछले साल अक्टूबर के बाद यह पहली बार है जब चीन ने इतनी बड़ी संख्या में विमान ताइवान की ओर भेजे हैं.

यह घटना ताइवान के राष्ट्रपति लाई चिंग ते की ओर से ‘विदेशी शत्रुतापूर्ण ताकत’ कहने के कुछ दिन बाद हुई है. चीन का दावा है कि ताइवान उसका हिस्सा है और वह द्वीप को अपने नियंत्रण में लेगा, चाहे उसके लिए बल का इस्तेमाल ही क्यों न करना पड़े.

चीन ने हाल के वर्षों में ताइवान के आसपास लड़ाकू विमानों और नौसैनिक जहाजों की तैनाती बढ़ा दी है. इसे ताइवान पर दबाव बनाने के तौर पर देखा जाता रहा है. ताइवान इसे खारिज करता रहा है. ताइवान का यह भी आरोप है कि चीन जासूसी, साइबर हमलों और गलत जानकारी के इस्तेमाल से उसकी रक्षा को कमजोर करने की कोशिश कर रहा है. ताइवान के रक्षा मंत्रालय ने कहा कि 59 विमानों के साथ-साथ 9 चीनी युद्धपोत और दो गुब्बारे भी 24 घंटे तक देखे गए।

ये भी पढ़ें: Nagpur Violence: औरंगजेब की कब्र पर नागपुर में कैसे मचा बवाल? देखिए VIDEO

चीन ताइवान की सुरक्षा और मनोबल कमजोर करने की उम्मीद में रोजाना ऐसे मिशन को लॉन्च करता रहता है. हालांकि द्वीप के 2.3 करोड़ लोगों में से ज्यादातर ताइवान पर चीन की संप्रभुता के दावे को अस्वीकार करते हैं. यह साफ नहीं हो सका है कि इतनी बड़ी संख्या में हवाई जहाज भेजने के पीछे क्या कारण था. हमारे WhatsApp चैनल से जुड़ें

इससे पहले 15 अक्टूबर को चीन ने 153 जहाजों को ताइवान की ओर भेजा था. तब राष्ट्रपति लाई के राष्ट्रीय दिवस भाषण के कुछ दिनों बाद ही चीन ने बड़े पैमाने पर सैन्य अभ्यास किया था. सोमवार को चीनी विदेश मंत्रालय ने कहा कि ताइवान की स्वतंत्रता के लिए जानबूझकर मिलीभगत करने वाली ताकतों के लिए यह कड़ी चेतावनी है. ताइवान छोटा होने के बावजूद चीन से भिड़ने की ताकत रखता है, क्योंकि उसके पीछे अमेरिका खड़ा है. अमेरिका ताइवान को कूटनीतिक रूप से मान्यता नहीं देता, लेकिन वह उसकी सुरक्षा के लिए समर्थन दिखाता है.

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।