Barood Ki Holi: राजस्थान के इस गांव में खेली जाती है बारूद वाली होली, Video देख हो जाएंगे हैरान

98

भारत जैसे विविधता वाले देश में होली का त्योहार कई तरह से मनाया जाता है। आमतौर पर होली रंगों से खेली जाती है। लेकिन, राजस्थान का एक ऐसा गांव है जहां रंग की नहीं बारूद की होली मनाई जाती है। उदयपुर से करीब 45 किमी. दूर उदयपुर-चित्तौड़गढ़ नेशनल हाईवे पर स्थित मेनार गांव में शनिवार रात ऐसा ही नजारा था। उदयपुर में करीब 450 साल पहले मुगल चौकी ध्वस्त करने की खुशी में यहां मेनारिया समाज ने बारूद की होली खेली गई।

इस दौरान तोपों से लगातार बारूद के धमाके किए गए। ढोल-दुंदुभि बजाए गए। तलवारों से गेर डांस किया गया। मशाल लेकर गांव के रास्तों की मोर्चाबंदी की गई। इसे देखने के लिए महाराष्ट्र, गुजरात और दुबई तक से लोग मेनार गांव पहुंचे।

ये भी पढ़ें: बिहार में निकली बंपर सरकारी नौकरियां, मिलेगी 67,000 तक सैलरी, ऐसे करें आवेदन

ये भी पढ़ें: ट्रेन हाईजैक के बाद, बलूच आर्मी का पाकिस्तानी सेना पर बड़ा हमला, देखें VIDEO

सोशल मीडिया पर वायरल हुई बारूद वाली होली
दशकों से गांव में यह प्रथा जारी रही है। गुजरते समय के साथ यह परंपरा होली का मुख्य आकर्षण में शामिल हो चुकी है।मेनार गांव अपने योद्धाओं के लिए जाना जाता है। योद्धाओं की विरासत वाले इस गांव में हर साल बारूद वाली होली का आयोजन बड़े उत्साह के किया जाता है।

इस दौरान अधिकारी सुनिश्चित करते हैं कि होली के दौरान किसी भी दुर्घटना को रोकने के लिए सुरक्षा उपाय मौजूद हों। अब इस होली का वीडियो का सोशल मीडिया पर खूब वायरल है। देखें आप भी…

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।