स्वामी परिवार ने दहेज मुक्त शादी करके की अनूठी पहल

19

टिब्बी- ना गहने,ना श्रृंगार,ना घोड़ी,ना बैंड़ बाजा,और ना ही किसी तरह का कोई दिखावा महज सत्रह मिनट में सादगीपूर्ण तरीके से बिना किसी लेन देन के ये अनूठी शादी देखने को मिली,मिली जानकारी के अनुसार टिब्बी शहर के रहने वाले श्री मनीरामजी स्वामी के सुपुत्र जी. एम. ग्रुप के मालिक पवन दास स्वामी व सुमन दास स्वामी दोनों भाई जो की पेशे से मेडीकल और लेब संचालक है इन्होंने अपने गुरुदेव संत रामपाल जी महाराज की शिक्षाओं पर चलकर अपने बच्चों की शादी बिल्कुल ही साधारण तरीके से की जो आज आसपास क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है,जब इनसे पूछा गया तो इन्होंने बताया कि आऐ दिन हम देखते और सुनते आ रहे हैं कि आज दहेज के कारण समाज में बेटियों को जिंदा जला दिया जाता है और दहेज के लोभीयो को फिर भी दया नहीं आती मगर हमने संत रामपाल जी महाराज द्वारा चलाए जा रहे दहेज मुक्त भारत अभियान के बारे में जाना और निश्चय किया कि हम भी अपने बच्चों की शादी बिना दहेज के करेंगे ताकि हमारे बच्चे आत्मनिर्भर रहे और समाज में भी अच्छा संदेश जाए पवन दास स्वामी ने अपने बेटे प्रभुचरण की शादी बीकानेर की श्रीडूंगरगढ़ तहसील के गांव धर्मास के मदन दास की बेटी सविता के साथ की वहीं सुमन दास ने अपनी पुत्री की शादी धर्मास गांव के ही मदन दास के पुत्र भरत दास के साथ बडी ही सादगीपूर्ण तरीके से की इस दौरान सतलोक आश्रम धनाना धाम जिला सोनीपत में एक महासमागम के दौरान ये शादीयां हुई इनके गुरु जी संत रामपाल जी महाराज के सानिध्य में सतभक्ति के साथ समाज सुधार के विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होते हैं जिसमें दहेज मुक्त शादियां भी शामिल हैं जिससे स्वच्छ और स्वस्थ समाज का निर्माण हो रहा है टिब्बी क्षेत्र में ये शादी चर्चा का विषय बनी हुई है और इस अनूठी शादी के लिए स्वामी परिवार का आभार प्रकट कर रहे हैं।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।