हनुमानगढ़। बार संघ हनुमानगढ़ में गुरुवार को होली का त्योहार धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता बार संघ अध्यक्ष नरेंद्र माली ने की। इस अवसर पर अधिवक्ताओ ने आपसी प्रेम और सौहार्द के साथ रंग गुलाल लगाकर होली खेली। कार्यक्रम की शुरुवात बार संघ अध्यक्ष नरेंद्र माली, उपाध्यक्ष प्रतीक मिड्ढ़ा, सचिव प्रकाश रोझा, कोषाध्यक्ष राजीव शर्मा, पुस्तकालय अध्यक्ष लोकेश शर्मा ने वरिष्ठ अधिवक्ताओं को तिलक लगाकर महोत्सव की शुरुवात की। अधिवक्ताओ ने रंग गुलाल उड़ाने के साथ ही अतिथियों को लोक गीत और लोक धुनों पर थिरकने से रोक ना पाए और हाथ में चंग लेकर होली का आनंद लिया। बार संघ अध्यक्ष नरेंद्र माली ने कहा कि होली का त्योहार हमें अपनी खुशियां सेलिब्रेट करने के साथ साथ इस बात का विशेष ध्यान रखना है कि किसी भी प्रकार की लापरवाही ना हो। त्योहारों का हर समाज में अपना एक अलग महत्व है। जीवन की भाग-दौड़ के बीच त्योहार नवस्फूर्ति का संचार करते हैं। इसलिए खुशियों के साथ त्योहार मनाएं लेकिन परिस्थितियों के मद्देनजर सावधानी बरतें। अपनी और अपनों की सुरक्षा सुनिश्चित करें।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।