नशे का अवैध कारोबार, वार्ड नं. 09 के लोग परेशान

26

हनुमानगढ। जिले में नशे के कारोबार पर रोक लगाने के लिए प्रशासन द्वारा तमाम दावे किए जाते हैं, लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही बयां कर रही है। हनुमानगढ़ जंक्शन स्थित वार्ड नं. 09 के निवासी नशे के अवैध व्यापार से त्रस्त हैं। स्थानीय लोगों का आरोप है कि क्षेत्र में खुलेआम गांजा और अन्य नशीले पदार्थों की बिक्री हो रही है, जिससे आमजन, खासकर युवा और बच्चे, इसकी चपेट में आ रहे हैं। मोहल्ले के लोगों ने जिला पुलिस अधीक्षक को लिखित शिकायत दी है, जिसमें उल्लेख किया गया है कि वार्ड नं. 09 में रहने वाले कलवंत कौर पत्नी गुरमेल सिंह और गुरमेल सिंह जाति बाजीगर, खुलेआम नशीले पदार्थों का कारोबार कर रहे हैं। उनका यह धंधा रातभर चलता रहता है, जिससे पूरे इलाके का माहौल खराब हो गया है। नशेड़ियों की बढ़ती गतिविधियों के कारण मोहल्ले में चोरी-चकारी की घटनाएँ भी बढ़ गई हैं। हाल ही में कुछ टैम्पू चालकों की बैटरियाँ भी चोरी हो चुकी हैं, जिससे मोहल्ले के लोग दहशत में हैं। स्थानीय निवासियों ने आरोप लगाया है कि जब उन्होंने इन नशे के सौदागरों को गलत कार्य करने से रोकने का प्रयास किया, तो उन्हें धमकियाँ दी गईं। आरोपियों ने खुलेआम कहा कि उनका पुलिस प्रशासन से गठजोड़ है और वे हर महीने रिश्वत देकर अपना धंधा बेरोकटोक चला रहे हैं। इससे मोहल्ले के लोगों में प्रशासन के प्रति आक्रोश व्याप्त है, क्योंकि उन्होंने कई बार पुलिस को शिकायतें दीं, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। नशे के अवैध कारोबार का सबसे अधिक प्रभाव बच्चों और युवाओं पर पड़ रहा है। मोहल्ले के अभिभावकों का कहना है कि छोटे-छोटे बच्चे भी नशे की लत में पड़ रहे हैं, जिससे उनके भविष्य पर संकट मंडरा रहा है। यदि समय रहते इस पर रोक नहीं लगाई गई, तो स्थिति और भयावह हो सकती है। मोहल्ले के लोगों ने जिला पुलिस अधीक्षक से गुहार लगाई है कि इस नशे के कारोबार को तुरंत रोका जाए और आरोपियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए। उन्होंने मांग की है कि नशे के व्यापार को रोकने के लिए विशेष अभियान चलाया जाए, ताकि हनुमानगढ़ को नशा मुक्त बनाया जा सके।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।