अग्रवाल समाज समिति द्वारा होली स्नेह मिलन समारोह का आयोजन 14 मार्च को

21

हनुमानगढ़। अग्रवाल समाज समिति (रजि.) हनुमानगढ़ जंक्शन द्वारा होली के पावन अवसर पर ष्होली स्नेह मिलन समारोहष् का भव्य आयोजन किया जा रहा है। उक्त आयोजन की तैयारियों के लिये समिति सचिव अमरनाथ सिंगला की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। सचिव अमरनाथ सिंगला ने बताया कि यह आयोजन शुक्रवार, 14 मार्च 2025 को सायं 4 बजे महाराजा अग्रसेन भवन, हनुमानगढ़ जंक्शन में होगा, जिसमें समाज के गणमान्य व्यक्तियों सहित अनेक श्रद्धालु सम्मिलित होंगे। इस रंगारंग कार्यक्रम में प्रसिद्ध कॉमेडियन राकेश लोहारा और मदन (पल्लू) अपनी हास्य प्रस्तुतियों से समां बांधेंगे। कार्यक्रम में फूलों की होली, चंग धमाल और नमस्ते आर्टिस्ट म्यूजिक बैंड विशेष आकर्षण का केंद्र रहेंगे। इसके अलावा अनिल तिलकधारी झांकी ग्रुप, हिसार (हरियाणा) द्वारा सुंदर-सुंदर झांकियों की प्रस्तुति दी जाएगी, जो दर्शकों के लिए मुख्य आकर्षण रहेगा। समिति प्रचारमंत्री गोपाल जिंदल ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री इन्द्र हिसारिया (समाजसेवी) होंगे, जबकि अध्यक्षता श्री कानचन्द गोयल (समाजसेवी) करेंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में एडवोकेट राजकुमार बंसल, एडवोकेट जे.पी. गर्ग और एडवोकेट ओमप्रकाश अग्रवाल उपस्थित रहेंगे। समारोह की शुरुआत श्री गणेश वंदना, स्वागत भाषण, आरती, दीप प्रज्वलन और माल्यार्पण से होगी। इसके बाद एक शानदार कवि सम्मेलन आयोजित किया जाएगा, जिसमें जाने-माने कवि अपने काव्य पाठ से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध करेंगे। कार्यक्रम के अंत में रात्रिभोज की व्यवस्था भी की गई है। समारोह के आयोजन में समिति के अध्यक्ष गणेश राज बंसल, सचिव अमरनाथ सिंगला, कोषाध्यक्ष देवेन्द्र बंसल और प्रचार मंत्री गोपाल कृष्ण जिंदल, उपाध्यक्ष मोहित बलाड़िया, विधि मंत्री अरूण अग्रवाल, कार्यकारणी सदस्य प्रवीण गोयल, संगठन मंत्री प्रिंस गर्ग सहित अन्य सदस्य जुटे हुए है। समिति अध्यक्ष गणेशराज बंसल ने सभी समाजबंधुओं से अनुरोध किया है कि वे अपने परिवार सहित इस आयोजन में पधारकर होली के स्नेह मिलन समारोह का आनंद लें।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।