हनुमानगढ़। समाज सेवा व गोसेवा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को निभाते हुए श्री राम प्रभात फेरी मंडल, हाउसिंग बोर्ड ने श्री नंदीशाला, दुर्गा कॉलोनी, हनुमानगढ़ जंक्शन को 51 हजार रुपए की सहयोग राशि भेंट की। मंडल के सदस्यों ने बताया कि पिछले दस वर्षों में वे विभिन्न गौशालाओं को अब तक 26 लाख 2 हजार रुपए दान कर चुके हैं। समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि मंडल द्वारा नियमित रूप से प्रभात फेरी निकाली जाती है, जिसमें हाउसिंग बोर्ड क्षेत्र के महिलाएं और पुरुष बड़ी संख्या में भाग लेते हैं। यह प्रभात फेरी प्रतिदिन सुबह 5 बजे प्रारंभ होती है, जिसमें श्रद्धालु “श्री राम” के नाम का जाप करते हुए नगर भ्रमण करते हैं। इस धार्मिक अनुष्ठान से भक्तिभाव का वातावरण बनता है और आमजन को सेवा कार्यों से जुड़ने की प्रेरणा मिलती है। उक्त प्रभात फेरी हाउसिंग बोर्ड, सेक्टर 12, नई खुंजा, आईटीआई आबादी सहित 12 वार्डो का प्रतिदिन भर्मण करती है। इस प्रभात फेरी के दौरान श्रद्धालुओं द्वारा दान पात्र में सहयोग राशि एकत्रित की जाती है, जिसका उपयोग गोसेवा के लिए किया जाता है। मंडल के सदस्यों का मानना है कि गौसेवा एक पुनीत कार्य है और समाज के प्रत्येक व्यक्ति को इसमें अपनी भागीदारी सुनिश्चित करनी चाहिए।
श्री नंदीशाला के संचालकों ने श्री राम प्रभात फेरी मंडल का आभार व्यक्त किया और बताया कि इस आर्थिक सहयोग से गौशाला में रहने वाली गायों के लिए चारे और अन्य आवश्यक सुविधाओं की व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने कहा कि समाज के अन्य संगठन और व्यक्ति भी इस प्रकार के सेवाभावी कार्यों से प्रेरणा लेकर गौसेवा में योगदान दें, जिससे अधिक से अधिक गौवंश को संरक्षण और उचित देखभाल मिल सके।
हनुमानगढ़ में श्री राम प्रभात फेरी मंडल वर्षों से धार्मिक और सामाजिक गतिविधियों में सक्रिय रहा है। समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि आने वाले समय में भी वे इसी प्रकार से गौशालाओं की सहायता करते रहेंगे और प्रभात फेरी के माध्यम से समाज में राम नाम के प्रचार-प्रसार के साथ-साथ जनसेवा को बढ़ावा देंगे।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।