शाहपुरा शाहपुरा जिला उपखंड मुख्यालय पर अंतर्राष्ट्रीय रामस्नेही संप्रदाय के पांच दिवसीय मेले के महोत्सव को लेकर शाहपुरा बाईपास का परीक्षण होगा एवं मेले के दिवस में बड़े एवं चौपाइयां वाहन गुजरेंग जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री बजट घोषणा के अनुसार 50 करोड़ 35लाख की लागत से 10 किलोमीटर का शाहपुरा भीलवाड़ा देवली रोड के मध्य बाईपास श्री गंगानगर के रमेश बंसल द्वारा 5 वर्ष की उपयोगिता की गारंटी के नया बाईपास का निर्माण किया गया जिसे विश्व विख्यात अंतर्राष्ट्रीय रामस्नेही संप्रदाय का पांच दिवसीय फूलडल महोत्सव जिसमें लाखों श्रद्धालु एवं भक्त जन भाग लेते हैं जनता की सुविधा को लेकर बड़े वाहन शाहपुरा शहर में प्रवेश ना करें फूलडोल मेल में व्यवधान एवं हादसे को ध्यान में रखते हुए मेले के दिनों शाहपुरा टोल के नजदीक बने 10 किलोमीटर के बाईपास से भारी एवं चौपायां वाहन को सड़क की गुणवंता का परीक्षण होगा अप्रैल माह में इसका विधिवत लोकार्पण होगा। इस दौरान जोरावर सिंह कानावत बेलवा अभय सिंह शक्तावत भगवान सिंह
महेंद्र कुमार अमन पचौरी
अजीत सिंह चुंडावत मौजूद रहे।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।