अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर महिलाओं ने उठाई सुरक्षा और समानता की मांग

29

हनुमानगढ़। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति और सेंटर ऑफ इंडियन ट्रेड यूनियंस (सीटू) की जिला कमेटियों ने महिलाओं की सुरक्षा, समानता और अधिकारों को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान महिलाओं ने राष्ट्रपति महोदया के नाम जिला कलेक्टर को एक ज्ञापन सौंपा, जिसमें विभिन्न मांगों को तत्काल लागू करने की अपील की गई।
प्रदर्शनकारी महिलाओं ने कहा कि महिला आरक्षण विधेयक संसद में पारित होने के बावजूद अब तक लागू नहीं हुआ है। उन्होंने मांग की कि न केवल संसद बल्कि विधानसभा में भी महिलाओं को आरक्षण दिया जाए, ताकि देश की आधी आबादी को न्याय मिल सके। महिलाओं ने बलात्कार, छेड़छाड़ और दहेज हत्या जैसी बढ़ती आपराधिक घटनाओं पर गहरी चिंता जताई और इस पर प्रभावी रोकथाम के लिए कड़े कदम उठाने की मांग की।
प्रदर्शन में शामिल महिलाओं ने कार्यस्थलों, शिक्षण संस्थानों और सार्वजनिक परिवहन में महिला सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की। उन्होंने समान काम के लिए समान वेतन लागू करने, अस्थायी महिला कर्मियों को स्थायी करने और तब तक उनके वेतन में बढ़ोतरी करने की भी मांग उठाई।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।