शाहपुरा शाहपुरा जिला उपखंड मुख्यालय के श्रीदेवनारायण एवं शीतला माता मंदिर सेवा समिति बारी मोहल्ला, शाहपुरा की कार्यकारी मण्डल की आवश्यक बैठक आयोजित की गई जानकारी के अनुसार मन्दिर परिसर में बैठकसम्पन्न हुई जिसमेंआगामी दिनों में होली, धुलण्डी, शीतल सप्तमी, फाग महोत्सव, दशामाता व्रत, वर्ष प्रतिपदा हिन्दू नववर्ष विक्रम संवत 2082, चैत्र नवरात्र, हनुमान जन्मोत्सव आदि सत्य सनातन धर्म के कार्यक्रम व उत्सवों को हर्षोल्लास के साथ मनाने की योजना पर चर्चा हुई साथ ही इस वर्ष 2025 में यहाँ के श्रीदेवनारायण मन्दिर के रंगरोशन,साज सज्जा तथा प्राचीन शीतला माता मंदिर की मूर्तियों व दीवार आदि जीर्णोद्धार व निर्माण कार्य भी जल्दी ही करवाने पर आवश्यक विचार विमर्श किया गया
इन सभी कार्यो के लिए 8 सदस्यीय मार्गदर्शक संरक्षक तथा क्रय व वित्तीय प्रबन्धन समितियों का गठन किया गया बैठक में मान सिंह चौहान,विनोद सिसोदिया, बजरंग लाल शर्मा, दिनेश सिंह भाटी,महेन्द्र सिंह शेखावत, दिनेश कुमावत,परमानन्द भाटी,दुर्गा लाल कुमावत,नवीन आर्य, मोहन सिंह बैंस,सत्यनारायण सिंह सिसोदिया, भारत सिंह चौहान, हर्षित पाराशर, राजेन्द्र देराश्री,मनोज कुमार सिंधी,गोपाल सिंह बारी आदि मोहल्लावासी मौजूदरहे
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।