बेरोजगारी भत्ता समय पर दिए जाने की मांग उठाई

47
हनुमानगढ़। भारत की जनवादी नौजवान सभा ने पटवारी भर्ती में वंचित वर्गों के आरक्षण के साथ छेड़छाड़ नहीं करने और बेरोजगारों को रोजगार अथवा बेरोजगारी भत्ता समय पर दिए जाने की मांग उठाई है। इस संबंध में डीवाईएफआई कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को मुख्यमंत्री के नाम एडीएम को ज्ञापन सौंपा। डीवाईएफआई के जिला सचिव वेद मक्कासर ने कहा कि पिछले दिनों राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से पटवारी भर्ती 2025 का नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इस नोटिफिकेशन में आरक्षण के प्रावधानों के साथ साफ तौर पर छेड़छाड़ की गई है। इन पदों के आवंटन में एससी वर्ग को 16 प्रतिशत आरक्षण के हिसाब से 277 पद मिलने चाहिए लेकिन दिए गए पद 175, ओबीसी. को 21 प्रतिशत आरक्षण के हिसाब से 364 पद मिलने चाहिए लेकिन दिए गए पद 303, इडब्ल्यूएस को 10 प्रतिशत आरक्षण के हिसाब से 173 पद मिलने चाहिए लेकिन 405 पद आवंटित किए गए। यह साफ तौर पर आरक्षण के संवैधानिक प्रावधान के साथ छेड़छाड़ और वंचित वर्गों के साथ अन्याय और भेदभाव है। डीवाईएफआई कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन के माध्यम से मांग की कि सरकार की ओर से पटवारी भर्ती परीक्षा में आरक्षण के साथ छेड़छाड़ नहीं की जाए और आरक्षण प्रावधानों को सही तरीके से लागू किया जाए। इसके साथ बेरोजगारों को रोजगार दिया जाए और बेरोजगारी भत्ते का हर माह समय पर भुगतान किया जाए। अगर इन मांगों का शीघ्र समाधान नहीं किया जाता है तो छात्र व नौजवान मिलकर जिले भर में बड़ा आंदोलन करेंगे। इस मौके पर सुरजीत, रोहिताश,एडवोकेट लालचंद सुशील कुमार टिब्बी वेद मक्का सर संदीप कुमार बबलू विजय कुमार राजेश कुमार सुरेश कुमार सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।