दुकानदारों ने सड़क निर्माण हेतु सौंपा ज्ञापन, 9मार्च को चक्का जाम की चेतावनी

29

हनुमानगढ़। जंक्शन स्थित संगरिया रोड के दुकानदारों ने गुरुवार को अतिरिक्त जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर चुना फाटक से शहीद भगत सिंह चौक तक की सड़क के निर्माण की मांग की। व्यापारियों का कहना है कि प्रशासन द्वारा सीवरेज पाइप डालने के नाम पर हाल ही में बनी सड़क को तोड़ दिया गया, लेकिन अब तक उसका पुनर्निर्माण नहीं किया गया है, जिससे यातायात और व्यापार दोनों प्रभावित हो रहे हैं।
रघुवीर वर्मा ने कहा कि करीब डेढ़ वर्ष पूर्व इस सड़क का सीसी रोड के रूप में निर्माण किया गया था, जिसमें लगभग छह महीने का समय लगा था। इस दौरान व्यापार प्रभावित हुआ था, लेकिन दुकानदारों ने स्थिति को स्वीकार कर लिया। अब प्रशासन द्वारा बिना उचित योजना के सड़क को फिर से तोड़ दिया गया, जिससे व्यापारियों में रोष है। सीवरेज पाइप डाले जाने के बाद भी सड़क की मरम्मत नहीं की गई है, जिससे सड़क पर अतिरिक्त मिट्टी पड़ी हुई है और यातायात प्रभावित हो रहा है।
दुकानदार पृथ्वी खीचड़ ने आरोप लगाया कि सीवरेज की यह योजना पहले से बनाई जा सकती थी, जिससे हाल ही में बनी सड़क को तोड़ने की नौबत नहीं आती। उन्होंने इस कार्य में भ्रष्टाचार की आशंका व्यक्त करते हुए विभागीय जांच की मांग की है। साथ ही चेतावनी दी है कि यदि सड़क निर्माण कार्य शीघ्र शुरू नहीं किया गया, तो 9 मार्च को आम जनता चक्का जाम करेगी।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।