बोर्ड नियमों की सख्ती से पालना के निर्देश

22
हनुमानगढ़। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड परीक्षा के सन्दर्भ में बुधवार को गांव रामसरा के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में वीक्षकों की बैठक केन्द्राधीक्षक पवन कुमार की अध्यक्षता में हुई। केन्द्राधीक्षक पवन कुमार ने वीक्षकों को निर्धारित समय की पालना, केन्द्र पर किसी भी प्रकार का कोई उपकरण, मोबाइल फोन नहीं लाने एवं बोर्ड नियमों की सख्ती से पालना के निर्देश दिए। केन्द्राधीक्षक पवन कुमार ने बताया कि परीक्षा का समय सुबह 8.30 से 11.45 बजे तक रहेगा। केन्द्र पर उच्च माध्यमिक के 82 व माध्यमिक के 136 बच्चे पंजीकृत हैं। ज्ञात रहे कि परीक्षा केन्द्र पर बिना प्रवेश पत्र के प्रवेश नही दिया जायेगा। बैठक में अतिरिक्त केन्द्राधीक्षक खुबकला, सुभाष चन्द्र, नरेन्द्र सिंह, संजय, सोनिया, गुरविन्द्र, मेनिका, चानणराम, ओमप्रकाश, राजवीर, विपिन गुप्ता आदि मौजूद रहे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।