डीआईजी अरशद अली का राष्ट्रीय युवक परिषद द्वारा सम्मान

12

हनुमानगढ़। डीआईजी अरशद अली को डीजीपी डिस्क से राज्यस्तर पर सम्मानित किए जाने के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय युवक परिषद द्वारा विशेष रूप से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर परिषद के सदस्यों ने उनका अभिनंदन करते हुए माला पहनाई और स्मृति चिन्ह भेंट किया। राष्ट्रीय युवक परिषद के जिलाध्यक्ष प्रवीण जैन ने कहा कि डीआईजी अरशद अली अपनी सरलता, कर्तव्यनिष्ठा और आमजन हितैषी कार्यशैली के लिए जाने जाते हैं। उनकी त्वरित निर्णय क्षमता और न्यायप्रियता उन्हें अन्य अधिकारियों से अलग बनाती है। उन्होंने बताया कि जब भी परिषद के सदस्यों ने किसी जनसमस्या को लेकर डीआईजी से मुलाकात की, उन्होंने तत्परता से समाधान किया। इस सम्मान समारोह में परिषद के कई पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे। सभी ने डीआईजी अरशद अली की प्रशासनिक दक्षता और समाज के प्रति उनके समर्पण की सराहना की। इस दौरान परिषद के सदस्यों ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि उनका यह सम्मान पूरे जिले के लिए गर्व की बात है। इस मौके पर जिला अध्यक्ष प्रवीण जैन, कुरडाराम, श्री राम गोपाल, इंद्रजीत, ओम ईश्वर बठला, महेंद्र स्वामी, डीपी शर्मा, किशोरी, राजकुमार सोनी, उषा रानी, ममता कौशिक, पूजा रानी, अमनदीप सिंह, रितिक, सुनील कुमार, साहिल, वीरेंदर छापोला, छवि, सावित्री देवी, रेखा सिंगला, गोपीकृष्ण स्वामी, प्रवीण स्वामी, रितिक सोनी, बलदेव सेवटा, गिरिराज शर्मा, सुनीता भाटी, अंकित शर्मा, प्रमोद कुमार व अन्य सदस्य मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।