हनुमानगढ़। आल राजस्थान तरखान रामगढ़िया समाज एवं समस्त राजस्थान-पंजाब रामगढ़िया समाज के तत्वावधान में हनुमानगढ़ जंक्शन के अग्रसेन भवन में 2 मार्च को एक भव्य सम्मेलन एवं प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर समाज के 100 से अधिक प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया, जिन्होंने 10वीं और 12वीं कक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया था। आयोजन समिति सदस्य लखविंदर सिंह बिट्टू ने बताया कि उक्त कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य रामगढ़िया समाज की एकजुटता को मजबूत करना, समाज के उत्थान पर विचार-विमर्श करना और समाज की प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करना था। प्रदेशाध्यक्ष लखविंद्र सिंह ने बताया कि इस आयोजन के माध्यम से समाज की युवा पीढ़ी को शिक्षा, रोजगार और व्यापार में आगे बढ़ाने के लिए विशेषज्ञों द्वारा मार्गदर्शन प्रदान किया गया। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन समाज में जागरूकता बढ़ाने और एकता को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
इस महत्वपूर्ण आयोजन में समाज के कई प्रतिष्ठित व्यक्तियों ने भाग लिया, जिसमे हनुमानगढ़ विधायक गणेशराज बंसल, रामगढ़िया सिख ऑर्गनाइजेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हरदेव सिंह, ऑल इंडिया विश्वकर्मा फेडरेशन दिल्ली के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह, रामगढ़िया बोर्ड दिल्ली के प्रधान त्रिलोचन सिंह, रामगढ़िया सिख फैडरेशन श्रीमुक्तसर साहिब के शमिंद्र सिंह, रामगढ़िया कॉपरेटिव बैंक दिल्ली की डायरेक्टर दलवीर कौर, महाराजा जस्सा सिंह रामगढ़िया सोसायटी पंजाब के अध्यक्ष मनजीत सिंह औलख, रामगढ़िया संगठन मोगा के अध्यक्ष कुलवंत सिंह, जीरा पंजाब से महाराजा जस्सा सिंह रामगढ़िया वेलफेयर सोसायटी के उपाध्यक्ष सुखविंद्र सिंह, फिरोजपुर पंजाब से वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष मनजीत सिंह औलख समेत समाज के कई अन्य गणमान्य व्यक्ति कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
समारोह के दौरान समाज के होनहार विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र और स्मृति चिह्न प्रदान किए गए। इन छात्रों ने अपने कठिन परिश्रम और समर्पण से शैक्षणिक क्षेत्र में उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल की थीं। इसके अलावा, विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञों ने युवाओं को शिक्षा, करियर और व्यवसाय के विभिन्न अवसरों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि किस प्रकार तकनीकी शिक्षा और उद्यमशीलता से समाज के युवाओं को आत्मनिर्भर बनाया जा सकता है। सम्मेलन के दौरान वक्ताओं ने समाज की एकता, शिक्षा और आर्थिक विकास पर विशेष बल दिया। सभी गणमान्य व्यक्तियों ने इस बात पर सहमति जताई कि समाज के समग्र विकास के लिए शिक्षा और कौशल विकास अत्यंत आवश्यक हैं। वक्ताओं ने युवाओं को सरकारी और निजी क्षेत्रों में अवसरों का लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया और समाज के व्यापारिक समुदाय को नवोदित उद्यमियों को सहयोग देने का आग्रह किया।
इस अवसर पर समाज के नेताओं ने यह भी घोषणा की कि भविष्य में ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन लगातार किया जाएगा, जिससे समाज के प्रतिभाशाली बच्चों को उचित मार्गदर्शन और प्रोत्साहन मिलता रहे। इसके साथ ही, रोजगार और स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए विशेष योजनाएं लागू करने का निर्णय लिया गया।* समारोह के अंत में आयोजकों ने सभी अतिथियों, प्रतिभागियों और समाज के लोगों का आभार व्यक्त किया। इस सफल आयोजन ने समाज में जागरूकता और प्रेरणा का संचार किया, जिससे युवा पीढ़ी के उज्ज्वल भविष्य के लिए मार्ग प्रशस्त होगा।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।