Elon Musk ने लॉन्च किया Grok 3, जानिए इसके फीचर्स और सब्सक्राइबर प्लान्स

मस्क ने बताया कि ग्रोक 3 पुराने मॉडल की तुलना में 10 गुना अधिक कंप्यूटिंग पावर का यूज करता है और इसे बड़े डेटा सेट के साथ ट्रेनिंग दी गई है

119

Elon Musk की कंपनी xAI ने अपना नया AI मॉडल Grok 3 मॉडल लॉन्च कर दिया है। मस्क ने इसे दुनिया का सबसे स्मार्ट AI करार दिया है। कंपनी का दावा है कि यह मॉडल OpenAI के GPT-4o और DeepSeek के V3 से बेहतर प्रदर्शन करता है, विशेष रूप से गणित, विज्ञान और कोडिंग परीक्षणों में। इवेंट की शुरुआत करते हुए मस्क ने कहा कि xAI और ग्रोक का उद्देश्य यूनिवर्स को समझना है। उन्होंने कहा कि नया मॉडल Grok 2 की तुलना में अधिक कैपेबल है और यूजर्स को यह पसंद आएगा।

Grok 3 वर्तमान में X (पूर्व में ट्विटर) के प्रीमियम+ ग्राहकों के लिए उपलब्ध है। हालांकि, इसके कुछ उन्नत फीचर्स, जैसे “डीप सर्च” और “रीजनिंग”, SuperGrok प्लान के तहत उपलब्ध हैं, जिन्हें Grok ऐप के माध्यम से एक्सेस किया जा सकता है।

Grok 3 का लॉन्च ऐसे समय में हुआ है जब AI क्षेत्र में प्रतिस्पर्धा बढ़ रही है। हाल ही में, चीनी AI कंपनी DeepSeek ने अपना ओपन-सोर्स मॉडल जारी किया है, जिससे अमेरिकी टेक सेक्टर में हलचल मची है। OpenAI के सह-संस्थापक आंद्रेज कारपथी ने Grok 3 की क्षमताओं को “स्टेट-ऑफ-द-आर्ट” के रूप में स्वीकार किया है।

Grok 3 के प्रमुख फीचर्स:

GPT-4o का मुकाबला: xAI ने दावा किया है कि Grok 3 का प्रदर्शन कई मामलों में OpenAI के GPT-4o के बराबर या उससे बेहतर है।
Deep Search AI एजेंट: यह नया फीचर उपयोगकर्ताओं को अधिक गहराई से खोजने और विश्लेषण करने की सुविधा देता है।
बेहतर reasoning मॉडल: Grok 3 में दो reasoning मॉडल हैं, जो तर्क करने और जटिल समस्याओं को हल करने में सक्षम हैं।
नए डेटा सेट पर ट्रेनिंग: xAI ने इस AI मॉडल को अधिक उन्नत डेटा सेट पर प्रशिक्षित किया है, जिससे इसकी भाषा समझने और जवाब देने की क्षमता बेहतर हुई है।

Panchdoot News के WhatsApp चैनल से जुड़ें

कैसे मिली है Grok 3 को ट्रेनिंग
ग्रोक 3 को अमेरिका के मेम्फिस शहर के डेटा सेंटर में तैयार किया गया है। यहां करीब 2 लाख GPU है। मस्क ने बताया कि ग्रोक 3 पुराने मॉडल की तुलना में 10 गुना अधिक कंप्यूटिंग पावर का यूज करता है और इसे बड़े डेटा सेट के साथ ट्रेनिंग दी गई है, जिसमें कोर्ट केस के डॉक्यूमेंट्स भी शामिल हैं। यह इमेज को एनालाइज कर सवालों के जवाब दे सकता है। अगले कुछ दिनों में इसमें ‘वॉइस मोड’ को भी शामिल कर दिया जाएगा। आने वाले दिनों में कंपनी ग्रोक 2 को ओपन-सोर्स करने की भी योजना बना रही है।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।