केरल के मलप्पुरम के अरीकोड के पास थेरट्टम्मल में सेवेंस फुटबॉल मैच के फाइनल से पहले बड़ा हादसा हो गया. मैच शुरू होने से ठीक पहले हुई आतिशबाजी में कई दर्शक झुलस गए हैं. बताया जा रहा है पटाखे की चपेट में आने से कम से कम 25 लोग झुलस गए हैं जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हमारे WhatsApp चैनल से जुड़ें
फुटबॉल ग्राउंड पर यह हादसा उस समय हुआ जब यूनाइटेड एफसी नेल्लीकुट और केएमजीमावूर के बीच मुकाबला खेला जाना था. मैच से ठीक पहले आतिशबाजी की गई. ऊपर की ओर छोड़ा गया पटाखा गलत दिशा में गिरा. इससे दर्शकों के बीच चिंगारियां उड़ने लगीं. अधिकतर ग्राउंड के पास मौजूद लोगों को लगीं. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. बताया गया है कि किसी को गंभीर चोट नहीं आई.
ये भी पढ़ें: Urfi Javed ने ऐसा क्या पहना की इंटरनेट पर छा गई…देखिए VIDEO
ये भी पढ़ें: KIIT Student Suicide: ओडिशा में नेपाली छात्रा की मौत, 3 डायरेक्टर सहित 6 गिरफ्तार, जानें पूरा केस
यह भी कहा जा रहा है कि यह दुर्घटना एक पटाखा दर्शकों के बीच में गिरने की वजह से हुआ. स्थिति नियंत्रण में आने के बाद फाइनल मैच कराया गया. घटना में झुलसे लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हालांकि, घाटलों में किसी भी हालत गंभीर नहीं बताई गई है. घटना के बाद अथॉरिटी ने मामले की जांच भी शुरू कर दी है.
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।