ये हैं आईपीएल इतिहास की 5 सबसे बड़ी हार…

आईपीएल की सबसे बड़ी पांच जीत में 3 बार विजेता टीम आरसीबी ही रही है। वहीं आईपीएल के 10 सीजन में सबसे कम स्कोर 49 रन पर भी आरसीबी ही सिमटी है।

0
623

नई दिल्ली: IPL-10 के 45वें मैच में मुंबई इंडियंस ने दिल्ली डेयरडेविल्स को 146 रन से करारी मात दी। इसके साथ ही ये आईपीएल इतिहास की सबसे बड़ी हार साबित हुई। बता दें कि टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई ने 3 विकेट खोकर 212 रन बनाए। टारगेट का पीछा करते हुए दिल्ली महज 66 रन पर ऑल आउट हो गई। चलिए आज हम आपको IPL के इतिहास की सबसे बड़ी जीत के बारें में बताते हैं।

  • शनिवार को खेले गए मैच की करें तो  35 रन तक आते-आते दिल्ली की आधी टीम पवेलियन लौट चुकी थी। टीम की ओर से करुण नायर 21 रन बनाकर सबसे ज्यादा स्कोर करने वाले बल्लेबाज रहे। उनके अलावा कोरे एंडरसन और सैमुअल्स ने 10-10 रन बनाए। दिल्ली की बैटिंग इतनी शर्मनाक रही कि इन तीन बल्लेबाजों के अलावा कोई भी मैदान में टिक नहीं पाया।
  • वहीं बात अगर गेंदबाजी की करें तो हरभजन सिंह और कर्ण शर्मा ने सबसे अधिक 3 विकेट लिए। इनके अलावा मलिंगा 2, जबकि मैक्क्लेनघन और जसप्रीत बुमराह 1-1 विकेट लेने में कामयाब रहे। अगर नजर मुंबई की बैटिंग पर डालें तो उनकी शुरुआत बेहद मजबूत रही। पहले विकेट के लिए सिमंस और पार्थिव पटेल की बीच 79 रन की साझेदारी हुई। सिमंस 43 गेंदों पर 4 छक्के और 5 चौकों की मदद से 66 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद किरन पोलार्ड ने 35 गेंदों में इतने ही चौके-छक्के लगाते हुए 63 रन बनाए।

इससे पहले 14 मई 2016 को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ गुजरात लायंस 144 रन से हार गई थी। इस मैच में बैंगलोर ने 249 रन का विशाल लक्ष्य रखा था मगर गुजरात महज 104 रन पर ही ऑलआउट हो गई। इनके अलावा 18 अप्रैल 2008 को खुद आरसीबी केकेआर के खिलाफ 140 रन से हार गई थी। मजेदार बात ये है कि आईपीएल की सबसे बड़ी पांच जीत में 3 बार विजेता टीम आरसीबी ही रही है। वहीं आईपीएल के 10 सीजन में सबसे कम स्कोर 49 रन पर भी आरसीबी ही सिमटी है।

ये है अबतक की IPL की सबसे बड़ी हार:

1) दिल्ली डेयडेविल्स बनाम मुंबई इंडियंस – 06 मई 2017- (दिल्ली की 146 रन से हार)

2) रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम गुजरात लायंस – 14 मई 2016 – (गुजरात 144 रन से हारा)

3) कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर – 18 अप्रैल 2008 – (आरसीबी की 140 रन से हार)

4) किंग्स इलेवन पंजाब बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर – 6 मई 2015 – (पंजाब की 138 रन से हार)

5) रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम पुणे वॉरियर्स सुपरजायंट – 23 अप्रैल 2013 – (पुणे की 130 रन से हार)