राष्ट्रीय युवक परिषद ने ज्ञापन सौंपकर आवारा नंदियों को हटाने की मांग की

41

हनुमानगढ़। टाउन जंक्शन क्षेत्र में आवारा नंदियों के आतंक से परेशान आमजन को राहत दिलाने के लिए राष्ट्रीय युवक परिषद ने अतिरिक्त जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। परिषद के जिलाध्यक्ष प्रवीण जैन के नेतृत्व में यह ज्ञापन दिया गया, जिसमें नगर के विभिन्न मोहल्लों में घूम रहे लड़ाकू व आक्रामक नंदियों को चिन्हित कर हटाने की मांग की गई। ज्ञापन में बताया गया कि टाउन जंक्शन सहित कई इलाकों में इन दिनों नंदियों की संख्या बढ़ गई है, जो आए दिन राहगीरों, महिलाओं, बच्चियों और वृद्धजनों को घायल कर रहे हैं। ये नंदी आपस में लड़ाई कर सड़क पर वाहनों को टक्कर मारकर नुकसान पहुंचा रहे हैं, जिससे क्षेत्र में भय का माहौल बना हुआ है। कई घटनाओं में लोग चोटिल हो चुके हैं और भविष्य में कोई बड़ा हादसा होने की आशंका है। परिषद ने नगरपरिषद हनुमानगढ़ के प्रशासक एवं अतिरिक्त जिला कलेक्टर से आग्रह किया कि वे इस समस्या का संज्ञान लेते हुए व्यक्तिगत रुचि दिखाएं और नगरपरिषद एवं पशुपालन विभाग के सहयोग से इन चिन्हित नंदियों को सुरक्षित तरीके से मोहल्लों से बाहर निकाला जाए। इससे आमजन भयमुक्त होकर अपने घरों से बाहर निकल सकेंगे और शहर की सड़कों पर आवागमन सुचारू रूप से हो सकेगा। राष्ट्रीय युवक परिषद ने प्रशासन से शीघ्र कार्रवाई की मांग की है ताकि लोगों को इस समस्या से राहत मिल सके। यदि उचित कदम नहीं उठाए गए, तो परिषद जनहित में आगे भी आवाज उठाएगी। इस मौके पर जिलाध्यक्ष प्रवीण जैन, गोपी किशन स्वामी, रामलाल कांवलिया, वीरेंद्र जैन, करनैल सिंह, नत्थूराम कालवा, गिरिराज शर्मा ,विशाल सारस्वत, विश्वास सहित अन्य सदस्य मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।