Jhansi: 4 साल की बेटी ने पेंटिग बनाकर खोला मां की हत्या का राज, पुलिस रह गई दंग!

148

उत्तर प्रदेश (drawing solves murder mystery) के झांसी में एक चार साल की बच्ची ने अपनी मां की हत्या का राज पेंटिंग बनाकर खोल दिया। मां की मौत कैसे हुई, 4 साल की बेटी ने पुलिस को सादा कागज पर पेटिंग बनाकर बताया कि उसके पिता संजीव ने ही उसकी मां को मारा है।

बच्ची ने पुलिस को ये भी बताया कि पापा अक्सर मां को मारते थे। एक दिन तो मां को उन्होंने सीढ़ियों से धक्का तक दे दिया था। बच्ची ने बताया कि पहले पापा ने उनको पीटा और फिर फांसी के फंदे पर लटका दिया। बच्ची ने बताया कि पापा ने पहले मां को पीटा और फिर कहा कि मरना है मरो वरना फांसी लगा लो। फिर पापा ने उनको फांसी लगाकर बोरी में बंद करके फेंक दिया फिर अपने दोस्तों के साथ चले गए। हमारे WhatsApp चैनल से जुड़ें

ये भी पढ़ें: ‘रणवीर अल्लाहबादिया के दिमाग में गंदगी भरी है’ जानें SC ने सुनवाई में क्या कुछ कहा?

ये भी पढ़ें: Bangladesh: बांग्लादेश में 32 हिंदुओं का मर्डर, 13 से रेप, 133 मंदिरों पर हमले

ससुराल वाले दहेज के लिए करते थे परेशान
मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले के रहने वाले सोनाली के पिता संजीव त्रिपाठी ने बताया,” शादी के दिन मैने सोनाली के पति को दहेज के तौर पर 20 लाख रुपये नकद दिए थे लेकिन कुछ ही दिनों बाद ही संदीप और उसके परिवार ने नई मांग शुरू कर दी। उनको कार भी चाहिए थी।

मैंने उनसे कहा कि उनके लिए कार खरीदना मेरी हैसियत से बाहर है। इसके बाद उन्होंने और उनके परिवार ने मेरी बेटी के साथ मारपीट करना शुरू कर दिया। इस मामले को लेकर मैंने एक बार पुलिस से भी संपर्क किया था और हम समझौता कर चुके थे।”

पिता ने बताया कि रात को शराब के नशे में धुत पति और जेठ-जेठानी उनकी बेटी को मारते थे। पिता ने बताया कि एक दिन सुबह 7 बजे ससुराल से फोन आया कि सोनाली की तबीयत खराब है और थोड़ी ही देर में उन्होंने बताया कि उसने फांसी लगा ली है। पुलिस ने बच्ची के इस खुलासे के बाद आरोपियों को उन्होंने अपने कब्जे में ले लिया है। हमारे WhatsApp चैनल से जुड़ें

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।