अमेरिका में ट्रंप सरकार के आने के बाद कई नियमों के चलते वीजा एप्लीकेशन रद्द कर दी जाती है। ऐसे में अगर आपका भी अमेरिका जानें का सपना है और वो भी वीजा के कारण पूरा नहीं हो पा रहा तो हम लेकर आए है इस समस्या से निपटने के आसान से स्टेप जिनको फॉलो कीजिए और अमेरिका की सैर कीजिए।
तीन चरणों की होती है प्रकिया
किसी भी देश का वीजा पाने के लिए आपके पास पासपोर्ट होना जरूरी है। साथ ही उसकी वैलिडिटी अगले 6 महीने तक होनी चाहिए। आपके पास अगर वैलिड पासपोर्ट है तो अमेरिकी वीजा पाने के लिए कुछ सिंपल स्टेप्स फॉलो करने होंगे। यह प्रक्रिया पूरी होते ही आपको वीजा मिल जाएगा।
ऑनलाइन भरें वीजा फॉर्म :
वीजा प्राप्त करने के सबसे पहले आपको ustraveldocs.com/in वेबसाइट पर जाकर अप्लीकेशन फॉर्म भरना होगा। इस फॉर्म को डीएस-160 भी कहा जाता है। सभी डिटेल भरकर इसका कंफर्मेशन प्रिंट ले लें। इस पेज में बारकोड होता है। फॉर्म भरने के बाद वीजा फीस भरनी पड़ती है। एप्लीकेशन फॉर्म भरते समय इंफॉर्मेशन मिसमैच नहीं होनी चाहिए, क्योंकि आपने एक बार जो भर दिया उसे बदल नहीं सकते।
वीजा सेंटर में सबमिट करें डॉक्युमेंट :
ऑनलाइन फॉर्म भरने के बाद आपको पहचान पत्र संबंधित डॉक्युमेंट वीजा सेंटर में सबमिट करने होंगे। यहां आपको अपनी फोटो के साथ बायोमैट्रिक जानकारी सबमिट करानी होगी। इसमें आपके फिंगरप्रिंट भी लिए जाएंगे। फोटो का साइज ध्यान रखें, आपके चेहरे की हाइट फोटो की कुल लंबाई का 50 से 70 फीसदी होना जरूरी है।
इंटरव्यू में रखें खास ख्याल :
डॉक्यूमेंट सबमिशन के बाद अगला पड़ाव इंटरव्यू का है। इंटरव्यू के दौरान आपके द्वारा दिए गए जवाब से ही तय होता है कि, आपको वीजा मिलेगा या नहीं। इसलिए इंटरव्यू की तैयारी पहले करके जाएं। वीजा अधिकारियों की ओर से आप से कुछ औपचारिक सवाल पूछे जाते हैं।
फेसबुक भी होता है चेक
अमेरिकी दूतावास वीजा देने से पहले आपका सोशल मीडिया एकाउंट भी चेक करते हैं। फेसबुक में आपकी गतिविधि कैसी है, इस पर उनकी नजर बनी रहती है। ऐसे में फेसबुक या अन्य किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर संदिग्ध चीजों को न शेयर कराएं न ही पोस्ट करें।
अन्य खबरों के लिए लिंक पर किल्क कीजिए:
- गजब: बिहार में चूहे गटक गए 9 लाख लीटर शराब!
- निर्भया को इंसाफ: सुप्रीम कोर्ट ने बरकरार रखी सजा, दोषियों को होगी फांसी
- Watch: क्या अब सलमान खान भी करने लगें हॉलीवुड फिल्मों की कॉपी ?
- राजस्थान में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 77 IAS और 46 IPS के तबादले, 15 कलेक्टर बदले, यहां देखें पूरी लिस्ट
- दुष्कर्म के बाद महज 12 वर्ष की उम्र में मां बनी छात्रा को स्कूल कर्मियों के व्यवहार से तंग आकर छोड़ना पड़ा स्कूल
- बैंक ऑफ इंडिया में भर्ती, सैलरी है 45,000 रुपए
- अखिलेश का खुलासा, पिता मुलायम ने क्या कहा था पीएम मोदी के कान में?
- दुनिया की इन महंगी पानी की बोतलों के सामने विराट कोहली का 600 का पानी कुछ भी नहीं
- इंडियन क्रिकेट टीम की नई जर्सी लॉन्च, देखिए साल 1996-2017 तक बदलते रंग
- Video: पीएम मोदी की इससे बढ़िया मिमिक्री आपने पहले कभी नहीं देखी होगी!
- जॉब्स की खबरों के लिए यहां किल्क कीजिए
- फिल्मों के ट्रेलर और खबरों के लिए यहां किल्क कीजिए
- वीडियो देखने के लिए यहां किल्क कीजिए
- दिनभर की बड़ी खबरों के लिए यहां किल्क कीजिए
(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी कर सकते हैं)