लक्ष्मण उतेकर की फिल्म ‘छावा’ (Chhaava Review) भारतीय इतिहास के वीर योद्धा छत्रपति संभाजी महाराज की कहानी को भव्य अंदाज में पेश करती है। फिल्म में इतिहास, भावनाएं, देशभक्ति और जबरदस्त एक्शन का शानदार तालमेल देखने को मिलता है। जबरदस्त ऐक्शन, भव्य सेट और दमदार डायलॉग्स के बावजूद यह फिल्म कुछ कमियों की वजह से पूरी तरह असर छोड़ने में असफल रहती है। फिल्म को ⭐⭐⭐⭐☆ (4/5) की रेटिंग देंगे।
कहानी में क्या खास है?
फिल्म की कहानी मराठा सम्राट छत्रपति शिवाजी महाराज के बेटे संभाजी महाराज के जीवन और संघर्ष को दिखाती है। यह उनकी वीरता, मुगलों से उनकी लड़ाई और रणनीतियों पर केंद्रित है। कहानी उनके निजी जीवन को भी छूती है, जिसमें उनकी पत्नी के साथ उनका रिश्ता और सत्ता के लिए उनका संघर्ष दिखाया गया है।
एक्टिंग और डायरेक्शन
विक्की कौशल ने संभाजी महाराज के किरदार में जान डाल दी है। उनका लुक, डायलॉग डिलीवरी और एक्शन सीक्वेंस बेहतरीन हैं। वहीं, रश्मिका मंदाना ने उनकी पत्नी का किरदार निभाया है, जो सीमित स्क्रीन टाइम के बावजूद असर छोड़ती हैं। लक्ष्मण उतेकर का डायरेक्शन विजुअली दमदार है। बड़े-बड़े युद्ध के सीन और भव्य सेट देखने लायक हैं। लेकिन फिल्म की सबसे बड़ी कमजोरी इसकी लंबी और धीमी कहानी है। कई जगहों पर स्क्रीनप्ले कमजोर पड़ता है, जिससे कुछ सीन उबाऊ लगते हैं।
ये भी पढ़ें: Elvish Yadav के खुलासे से हिला सिस्टम, शादी की डेट आई सामने, फैंस खुश, देखें VIDEO
तकनीकी और म्यूजिक
फिल्म के भव्य विजुअल्स, युद्ध के दृश्य और विशाल सेट दर्शकों को 17वीं शताब्दी के भारत में ले जाते हैं। ए. आर. रहमान का संगीत कहानी को बेहतर बनाता है, हालांकि कोई यादगार गाना नहीं है, लेकिन बैकग्राउंड स्कोर शानदार है और कुछ दृश्यों में रोंगटे खड़े कर देता है।
पंचदूत को व्हाट्सऐप पर फॉलो करें, Panchdoot WhatsAPP पर क्लिक करें…
देखें या नहीं?
अगर आपको ऐतिहासिक फिल्में पसंद हैं, तो ‘छावा’ को मिस करना मुश्किल है। फिल्म न सिर्फ एक योद्धा की गाथा दिखाती है, बल्कि गौरवशाली इतिहास को भी शानदार ढंग से पेश करती है। विक्की कौशल के फैंन हैं तो आप जरुर जाएं।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।