फेमस यूट्यूबर और ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ के विनर एल्विश यादव ने हाल ही में अपनी शादी को लेकर बड़ा संकेत दिया है। हाल ही में ‘लाफ्टर शेफ्स 2’ शो में भाग ले रहे एल्विश ने अपनी निजी जिंदगी के बारे में खुलकर बात की। सोशल मीडिया पर जारी शो के एक प्रोमो में एल्विश ने अपनी शादी को लेकर बड़ा खुलासा किया है। जिसके बाद ये चर्चा तेज हो गई है कि एल्विश यादव इस साल यानी 2025 में शादी कर सकते हैं।
‘लाफ्टर शेफ्स 2’ के एक हालिया प्रोमो में, होस्ट भारती सिंह ने एल्विश से उनकी गर्लफ्रेंड के बारे में सवाल किया। भारती ने मजाकिया अंदाज में कहा, “एल्विश, मैं 2025 में तुम्हारी गर्लफ्रेंड से मिलना चाहती हूं, प्लीज मिलवा दो।” इस पर एल्विश ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया, “2025 में शादी में बुलाऊंगा आपको।” इस जवाब से वहां मौजूद सभी लोग चौंक गए और माहौल में हंसी छा गई।
ये भी पढ़ें: Elvish yadav के पिता के गंभीर खुलासे से हिला पूरा सिस्टम, फैंस का टूट सकता है दिल, पढ़ें पूरा मामला?
ये भी पढ़ें: झड़ते बाल, पिंपल्स का इलाज है Red Light Therapy, ब्यूटी इंडस्ट्री में आया नया ट्रेंड, जानें सबकुछ
इस प्रोमो के सामने आने के बाद से, एल्विश यादव की शादी की खबर से उनके प्रशंसकों में उत्सुकता बढ़ गई है। सोशल मीडिया पर लोग उनकी होने वाली दुल्हन के बारे में जानने के लिए उत्सुक हैं और उन्हें अग्रिम शुभकामनाएं दे रहे हैं।
पंचदूत को व्हाट्सऐप पर फॉलो करें, Panchdoot WhatsAPP पर क्लिक करें…
कौन है एल्विश यादव की गर्लफ्रेंड?
आपको बता दें, एल्विश यादव खूब विवादों में रहे हैं लेकिन उन्होंने कभी भी अपनी निजी जिंदगी को कैमरे के सामने नहीं लाए हैं। एल्विश ने अपनी गर्लफ्रेंड का नाम सार्वजनिक नहीं किया है, लेकिन उन्होंने स्वीकार किया है कि वे रिलेशनशिप में हैं। इससे पहले, उनकी गर्लफ्रेंड के रूप में कीर्ति मेहरा का नाम सामने आया था, लेकिन दोनों के ब्रेकअप की खबरें भी आई थीं। वर्तमान में, एल्विश किसे डेट कर रहे हैं, यह जानकारी उन्होंने गुप्त रखी है।
देखें VIDEO
View this post on Instagram
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।