स्टैंडअप कॉमेडियन समय रैना इन दिनों हर तरफ चर्चा में हैं, पिछले दिनों वायरल हुई एक वीडियो ने हर जगह हलचल मचा दी। समय रैना के शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ में पहुंचे फेमस यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया के माता-पिता पर किए अश्लील कमेंट ने हर तरफ हल्ला मचा दिया है। क्या आम जनता और क्या सेलिब्रिटी, हर कोई यूट्यूबर के बयान की निंदा कर रहा है।
इन सबके चलते समय रैना के लिए भी मुश्किलें खड़ी हो गई हैं और अब इस पूरे विवाद का असर उनके अपकमिंग शोज पर भी देखने को मिल रहा है। ताजा घटनाक्रम के चलते समय रैना का गुजरात में होने वाला शो रद्द कर दिया गया है। उन्होंने आगे कहा- ‘ऐसा लगता है कि गुजरात में रैना के खिलाफ सार्वजनिक रोष के चलते चारों शो रद्द कर दिए गए हैं।
क्योंकि, बुक माई शो पर बुधवार की सुबह तक शो के टिकट उपलब्ध थे, लेकिन अब वह पोर्टल पर नजर नहीं आ रहे हैं।’ ऐसे में अंदाजा लगाया जा रहा है कि हालिया विवाद के चलते आयोजकों ने शो रद्द करने का फैसला कर लिया है। इससे पहले हाल ही में समय रैना ने भी एक पोस्ट शेयर करते हुए इस पूरे मामले पर प्रतिक्रिया दी थी।
ये भी पढ़ें: Ranveer Allahbadia ने मांगी माफी, पैरेंट्स को लेकर किया था अश्लील मजाक, देखें VIDEO
विश्व हिंदू परिषद (VHP) ने दावा किया है कि कॉमेडियन समय रैना का गुजरात में होने वाला शो रद्द कर दिया गया है। विश्व हिंदू परिषद का कहना है कि अप्रैल में होने जा रहे समय रैना के शो के टिकट अब ऑनलाइन प्लेटफॉर्म बुक माई शो पर बिक्री के लिए उपलब्ध नहीं हैं। गुजरात विहिप प्रवक्ता हितेंद्र सिंह राजपूत ने कहा- ‘कॉमेडियन समय रैना के राज्य में 4 शो होने वाले थे। ये शो 17 अप्रैल को सूरत, 18 अप्रैल को वडोदरा, 19 और 20 को अहमदाबाद में होने वाले थे।’
ये भी पढ़ें: अपने पेरेंट्स को S*X करता.. यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया के बयान ने मचाया भारत में बवाल, देखें VIDEO
विवाद पर क्या बोले समय रैना?
समय ने हाल ही में एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने बताया कि उन्होंने यूट्यूब से इंडियाज गॉट लेटेंट के सारे वीडियो हटा दिए हैं। समय रैना ने इस बारे में जानकारी देते हुए लिखा- ‘यहां जो कुछ भी हो रहा है वो सब मुझे झेलना मुश्किल हो गया है। मैंने अपने चैनल से ऑल इंडिया गॉट लेटेंट के वीडियो हटा दिए हैं। मेरे एकमात्र मकसद लोगों को हंसाना था और अच्छा समय बिताना था। मैं सभी एंजेंसी के साथ कोओपरेट करने के लिए तैयार हूं। धन्यवाद।’
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।