जोहड़ पर अवैध कब्जे का मामला, वार्डवासियों ने की कार्रवाई की मांग

24

हनुमानगढ़। डबली बास मौलबी (पंचायत समिति पीलीबंगा) के वार्ड 11 के निवासियों ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर एक पक्के जोहड़ को मिट्टी से भरकर अवैध निर्माण किए जाने के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है। ग्रामीणों ने मांग की है कि जोहड़ से अतिक्रमण हटाकर इसे फिर से जल संग्रहण के लिए तैयार किया जाए तथा दोषियों पर कानूनी कार्रवाई की जाए।
ज्ञापन में बताया गया कि वार्ड 11 में स्थित इस जोहड़ का निर्माण करीब 10 वर्ष पूर्व सरकार की “पुराने जल संग्रहण का पुनरुद्धार/कायाकल्प योजना” के तहत लाखों रुपये खर्च कर करवाया गया था। यह जोहड़ बारिश के पानी के संचयन और जल निकासी के लिए महत्वपूर्ण था। लेकिन पिछले दो वर्षों से इसे नष्ट करने की कोशिशें की जा रही हैं। ग्रामीणों के अनुसार, वर्तमान सरपंच श्रीमती बेअंत कौर, उनके पति महेंद्रपाल और ग्राम विकास अधिकारी द्वारा जोहड़ का पानी बाहर निकालकर उसमें मिट्टी और कचरा डाला गया, ताकि इसके निशान मिटाए जा सकें।
ग्रामीणों का आरोप है कि अब इस जोहड़ को पूरी तरह भरकर वहां चारदीवारी बनाई जा रही है, गेट लगाया गया है और उसके अंदर शेड बनाकर निजी उपयोग के लिए पशु बांधने का काम किया जा रहा है। इससे वार्ड के निवासियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बरसात के समय पानी की निकासी न होने के कारण गलियों और घरों में पानी भर जाता है, जिससे कई मकानों को नुकसान पहुंच रहा है।
वार्डवासियों का कहना है कि जोहड़ को खत्म करने से न केवल सरकारी धन का दुरुपयोग हुआ है, बल्कि स्थानीय लोगों के लिए जलभराव की गंभीर समस्या भी उत्पन्न हो गई है। उन्होंने प्रशासन से अपील की है कि जल्द से जल्द अवैध अतिक्रमण हटाकर जोहड़ की खुदाई कर उसे पुनः जल संग्रहण योग्य बनाया जाए और जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए। ग्रामीणों को उम्मीद है कि जिला प्रशासन उनकी इस गंभीर समस्या का समाधान जल्द निकालेगा।
इस मौके पर गगनदीप, राकेश कुमार, प्रेम कुमार, सरबन, श्यामलाल, जसवंत सिंह, गोपाल, बालकृष्ण, रमेश, ओमप्रकाश मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।