फिशिंग अटैक (Phishing Attack) यह सबसे आम तरीका है जिसमें हैकर्स नकली ईमेल, एसएमएस या वेबसाइट के जरिए आपके फोन की जानकारी चुराते हैं।
पब्लिक वाई-फाई से खतरा (Public Wi-Fi Threats) फ्री वाई-फाई का इस्तेमाल करते समय आपका फोन आसानी से हैक हो सकता है।
ब्लूटूथ हैकिंग (Bluetooth Hacking) अगर आपका फोन ब्लूटूथ के जरिए बिना किसी सिक्योरिटी के कनेक्ट रहता है, तो हैकर्स इसे एक्सेस कर सकते हैं और आपकी जानकारी चुरा सकते हैं।
क्लोनिंग और ब्रूट फोर्स अटैक कुछ हैकर्स आपके फोन की क्लोनिंग कर लेते हैं, जिससे वे आपकी कॉल और मैसेज का एक्सेस ले सकते हैं। वहीं, ब्रूट फोर्स अटैक के जरिए वे आपके फोन के पासवर्ड का अनुमान लगाने की कोशिश करते हैं।
सिम स्वैपिंग (SIM Swapping) हैकर्स आपकी सिम कार्ड की जानकारी चुराकर उसी नंबर पर नया सिम कार्ड एक्टिवेट कर सकते हैं। इसके जरिए वे आपके बैंक अकाउंट और ओटीपी को एक्सेस कर सकते हैं।