Phone Hacking: इन 7 तरीकों से हैंक किया जा सकता है आपका फोन?

40

आज के डिजिटल युग में स्मार्टफोन हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुका है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि आपका फोन कई तरीकों से हैक हो सकता है? साइबर अपराधी लगातार नए-नए तरीकों से यूज़र्स की निजी जानकारी चुराने की कोशिश करते हैं। आइए जानते हैं कि कैसे आपका फोन हैक हो सकता है और इससे बचने के उपाय क्या हैं।

1. फिशिंग अटैक (Phishing Attack) यह सबसे आम तरीका है जिसमें हैकर्स नकली ईमेल, एसएमएस या वेबसाइट के जरिए आपके फोन की जानकारी चुराते हैं। यूज़र किसी लिंक पर क्लिक करता है और अपनी पर्सनल डिटेल्स डालता है, जिससे हैकर्स को उसकी जानकारी मिल जाती है। बचाव: किसी भी संदिग्ध लिंक पर क्लिक करने से बचें और हमेशा वेबसाइट के यूआरएल की जांच करें।

2. पब्लिक वाई-फाई से खतरा (Public Wi-Fi Threats) फ्री वाई-फाई का इस्तेमाल करते समय आपका फोन आसानी से हैक हो सकता है। साइबर अपराधी इस नेटवर्क पर ट्रैफिक मॉनिटर कर सकते हैं और आपकी निजी जानकारियों को एक्सेस कर सकते हैं। बचाव: पब्लिक वाई-फाई के इस्तेमाल से बचें और अगर ज़रूरी हो तो वीपीएन (VPN) का उपयोग करें।

ये भी पढ़ें: क्या है Digital Arrest? घर में कैद करने से पहले मिलते हैं ऐसे संकेत, जानें क्या है इसके बचाव

3. मालवेयर और वायरस (Malware & Viruses) कई बार लोग अनजान ऐप्स डाउनलोड कर लेते हैं, जिनमें खतरनाक वायरस या मैलवेयर होते हैं। ये आपके फोन की जानकारी चोरी कर सकते हैं या उसे पूरी तरह कंट्रोल कर सकते हैं। बचाव: केवल ऑफिशियल ऐप स्टोर से ऐप डाउनलोड करें और अनवेरिफाइड ऐप्स से बचें।

4. ब्लूटूथ हैकिंग (Bluetooth Hacking) अगर आपका फोन ब्लूटूथ के जरिए बिना किसी सिक्योरिटी के कनेक्ट रहता है, तो हैकर्स इसे एक्सेस कर सकते हैं और आपकी जानकारी चुरा सकते हैं। बचाव: ब्लूटूथ को तभी ऑन करें जब ज़रूरी हो और अनजान डिवाइसेज़ से कनेक्ट होने से बचें।

ये भी पढ़ें:  अगर आपके फोन में है ये ऐप तो मिलेगी ऑनलाइन टिकट बुक करने पर भारी छूट, जानिए कैसे

5. सिम स्वैपिंग (SIM Swapping) हैकर्स आपकी सिम कार्ड की जानकारी चुराकर उसी नंबर पर नया सिम कार्ड एक्टिवेट कर सकते हैं। इसके जरिए वे आपके बैंक अकाउंट और ओटीपी को एक्सेस कर सकते हैं। बचाव: अपने मोबाइल ऑपरेटर से सिम सुरक्षा को सक्रिय करें और अपने मोबाइल नंबर पर किसी भी अनधिकृत गतिविधि पर नजर रखें।

6. स्पाइवेयर (Spyware) स्पाइवेयर एक ऐसा सॉफ़्टवेयर होता है जो चुपचाप आपके फोन में इंस्टॉल हो जाता है और आपकी हर गतिविधि पर नजर रखता है। इससे आपके कॉल, मैसेज, लोकेशन और यहां तक कि कैमरा भी एक्सेस किया जा सकता है। बचाव: किसी भी अनजान ऐप को डाउनलोड करने से बचें और अपने फोन में एक मजबूत सिक्योरिटी ऐप रखें।

पंचदूत को व्हाट्सऐप पर फॉलो करें, Panchdoot WhatsAPP पर क्लिक करें…

7. क्लोनिंग और ब्रूट फोर्स अटैक (Cloning & Brute Force Attack) कुछ हैकर्स आपके फोन की क्लोनिंग कर लेते हैं, जिससे वे आपकी कॉल और मैसेज का एक्सेस ले सकते हैं। वहीं, ब्रूट फोर्स अटैक के जरिए वे आपके फोन के पासवर्ड का अनुमान लगाने की कोशिश करते हैं। बचाव: हमेशा मजबूत पासवर्ड का उपयोग करें और टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन (2FA) को सक्रिय करें।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।