परीक्षा पे चर्चा 2025 (Pariksha Pe Charcha ) के इस विशेष एपिसोड में, बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने छात्रों के साथ अपने अनुभव साझा किए और मानसिक स्वास्थ्य के महत्व पर जोर डाला। उन्होंने अपने बचपन के दिनों की यादें ताज़ा करते हुए बताया कि वे हमेशा शरारती थीं और खेल-कूद में रुचि रखती थीं।
उन्होंने छात्रों को सलाह दी कि वे उन चीजों पर ध्यान केंद्रित करें जिन्हें वे नियंत्रित कर सकते हैं और अपने तनाव के बारे में अपने माता-पिता और शिक्षकों से बात करें। इसके अलावा, दीपिका ने छात्रों के साथ एक खेल भी खेला, जिसमें उन्होंने 5,4,3,2,1 नामक खेल के माध्यम से मानसिक स्वास्थ्य पर चर्चा की।
ये भी पढ़ें: High Demand Job: 2025 में सबसे ज्यादा सैलरी देने वाले करियर! क्या आपने सही रास्ता चुना?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस एपिसोड की सराहना करते हुए ट्वीट किया, “इस साल परीक्षा पे चर्चा में मानसिक स्वास्थ्य पर एक खास एपिसोड किया गया है। इस पर आपको दीपिका पादुकोण की बातों को जरूर सुनना चाहिए।”
ये भी पढ़ें: Career in Agriculture: एग्रीकल्चर सेक्टर में है करियर के मल्टीपल ऑप्शन, जानें पूरी जानकारी?
इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों को परीक्षा के तनाव से निपटने के लिए मानसिक स्वास्थ्य के महत्व के बारे में जागरूक करना था। दीपिका पादुकोण ने अपने व्यक्तिगत अनुभवों और सलाहों के माध्यम से छात्रों को प्रेरित किया और उन्हें मानसिक स्वास्थ्य के प्रति संवेदनशील रहने की आवश्यकता पर जोर दिया।
पंचदूत को व्हाट्सऐप पर फॉलो करें, Panchdoot WhatsAPP पर क्लिक करें…
इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण पीआईबी इंडिया, प्रधानमंत्री मोदी के यूट्यूब चैनल और शिक्षा मंत्रालय के सोशल मीडिया पर किया गया। इसके साथ ही कई स्कूलों में भी इस कार्यक्रम को दिखाया गया। रीक्षा पे चर्चा 2025 की शुरुआत 10 फरवरी को प्रधानमंत्री के बच्चों के साथ बातचीत से हुई थी। PM ने 1 घंटे के अपने शो में बच्चों को एग्जाम वॉरियर बनने के 9 टिप्स दिए थे।
देखिए दीपिका का पूरा वीडियो
Pariksha Pe Charcha 2025 || EPISODE 2
Watch The Full Episode Of #ParikshaPeCharcha2025 Featuring @deepikapadukone.
In this engaging session, she discusses the importance of mental health and student well-being, sharing valuable insights and personal experiences.
She also… pic.twitter.com/DvTRVjnE0l
— All India Radio News (@airnewsalerts) February 12, 2025