श्रद्धा और उल्लास के साथ निकला गुरु रविदास जी महाराज का नगरकीर्तन

26

हनुमानगढ़। संत शिरोमणि श्री गुरु रविदास जी महाराज के 648वें गुरुपर्व के उपलक्ष्य में मंगलवार को श्री गुरु रविदास सेवा समिति (रजि.), हनुमानगढ़ जंक्शन द्वारा भव्य नगरकीर्तन निकाला गया। इस अवसर पर श्रद्धालुओं में जबरदस्त उत्साह देखा गया, जिन्होंने पूरे भक्ति भाव के साथ नगरकीर्तन में भाग लिया।
नगरकीर्तन की शुरुआत गुरु रविदास मंदिर में सरबत के भले की अरदास से हुई, जिसे समिति संरक्षक बलकेश सुमन, बाबा हरबंस लाल, अध्यक्ष रामपाल जाटव, सचिव विजय पाल, स्वाभिमान जन जाग्रती एकता मंच के प्रदेशाध्यक्ष नारायण नायक,पार्षद तरुण विजय, हेमचंद मांडिया सहित समिति के समस्त सदस्यों ने किया। इसके पश्चात नगरकीर्तन रविदास मंदिर से रवाना हुआ और शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए वापस मंदिर पहुंचकर संपन्न हुआ।
नगरकीर्तन में महिलाओं ने भक्ति भाव से शब्द गायन कर गुरु रविदास जी महाराज के उपदेशों का प्रचार किया। संपूर्ण नगर कीर्तन के दौरान ‘जय गुरु रविदास’ के जयघोष से वातावरण भक्तिमय बना रहा। श्रद्धालुओं ने गुरु जी की शिक्षाओं को अपनाने और समाज में भाईचारा बढ़ाने का संकल्प लिया।
शाम 4 बजे नगरकीर्तन के समापन के बाद पारंपरिक जागो निकाली गई। इस दौरान महिलाएं सिर पर कलश धारण कर नृत्य एवं भजन-कीर्तन के माध्यम से गुरु रविदास जी महाराज की जयंती की खुशी मनाती नजर आईं।
नगरकीर्तन व जागो का शहर में जगह जगह पुष्प वर्षा से व भंडारे लगाकर स्वागत किया गया। विशेष रूप से गुरुद्वारा सिंह सभा भगत सिंह चोक, सुरेशिया कलगीधर गुरुद्वारा साहिब, नामदेव गुरुद्वारा गांधीनगर, गुरुतेग बहादुर लंगर सेवा समिति, हाउसिंग बोर्ड में नीरज ढोसीवाल द्वारा समस्त कमेटी का सरोपा देकर व पकोड़े का लंगर लगाकर स्वागत किया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।