क्‍यों ब‍ीजेपी सरकार के निशाने पर आए क‍िरोड़ी लाल मीणा, राजस्थान में बढ़ी टेंशन

डॉ. किरोड़ी लाल मीणा के इन बयानों और पार्टी की प्रतिक्रिया के बाद राजस्थान की राजनीति में हलचल मची हुई है। आने वाले दिनों में इस प्रकरण का क्या निष्कर्ष निकलता है, इस पर सभी की नजरें टिकी हैं।

59

राजस्थान की राजनीति में वरिष्ठ भाजपा नेता और कैबिनेट मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा हाल ही में अपने बयानों और गतिविधियों के कारण चर्चा में हैं। उन्होंने अपनी ही सरकार पर फोन टैपिंग का आरोप लगाया, जिसके बाद भाजपा ने उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया है।

डॉ. मीणा ने सार्वजनिक रूप से आरोप लगाया कि राज्य सरकार उनकी जासूसी कर रही है और उनके फोन टैप किए जा रहे हैं। इस बयान के बाद भाजपा ने इसे अनुशासनहीनता मानते हुए उन्हें नोटिस जारी किया और तीन दिनों के भीतर स्पष्टीकरण मांगा है।

दरअसल, किरोड़ी लाल मीणा लगातार अपने बयानों से पार्टी के लिए परेशानी का सबब बने हुए थे। सीएमओ और पार्टी की तरफ से किरोड़ी की रिपोर्ट केंद्रीय नेतृत्व को भेजी गई थी, लेकिन दिल्ली चुनाव के चलते पार्टी ने इस पर कोई एक्शन नहीं लिया था।

ये भी पढ़ें: Share Market: 12 बजे के बाद इन शेयरों में आई गिरावट, जानें आगे बाजार में क्या देखने को मिल सकता है?

बताया जा रहा है कि प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ की राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से फोन पर बात हुई और उसके बाद किरोड़ी को नोटिस जारी करने का निर्णय लिया गया। मदन राठौड़ आज दिल्ली पहुंच चुके हैं, मंगलवार से संसद सत्र में भाग लेंगे।

माना जा रहा है कि इस दौरान वे राष्ट्रीय अध्यक्ष से मुलाकात भी करेंगे और इस मुलाकात में किरोड़ी पर आगे क्या एक्शन लिया जाए, इस पर भी चर्चा होगी। किरोड़ी लाल मीणा की तरह ही पार्टी ने हरियाणा में भी मंत्री अनिल विज को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।

ये भी पढ़ें: दिल्ली की हार के बाद पंजाब में गिर सकती है AAP सरकार! मिल रहे हैं बड़े सकेंत

पंचदूत को व्हाट्सऐप पर फॉलो करें, Panchdoot WhatsAPP पर क्लिक करें…

पार्टी के साथ मतभेद
यह पहली बार नहीं है जब डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने अपनी ही पार्टी के खिलाफ आवाज उठाई है। इससे पहले भी उन्होंने विभिन्न मुद्दों पर सरकार की आलोचना की है, जिसमें एसआई भर्ती परीक्षा में अनियमितताओं का मामला प्रमुख है। उन्होंने सरकार के फैसलों पर सवाल उठाए हैं, जिससे पार्टी के भीतर मतभेद उभरकर सामने आए हैं।

दे चुके है इस्तीफा
लोकसभा चुनाव में भाजपा को राजस्थान में 7 सीटों पर हार की जिम्मेदारी लेते हुए उन्होंने मंत्री पद से इस्तीफा देने की पेशकश की। हालांकि, मुख्यमंत्री ने उनका इस्तीफा स्वीकार नहीं किया, लेकिन इसके बावजूद वे लगातार कैबिनेट बैठकों से नदारद रहे। इसके बाद भी किरोड़ी मीणा ने सरकार की कार्यशैली को लेकर कई बार सार्वजनिक रूप से सवाल उठाए। विभिन्न मुद्दों पर पत्र लिखकर अपनी ही सरकार को कटघरे में खड़ा किया।

डॉ. किरोड़ी लाल मीणा के इन बयानों और पार्टी की प्रतिक्रिया के बाद राजस्थान की राजनीति में हलचल मची हुई है। आने वाले दिनों में इस प्रकरण का क्या निष्कर्ष निकलता है, इस पर सभी की नजरें टिकी हैं।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।