श्री पीरखाना में 7 मार्च 2025 को होगा 28 वाँ शुभ सालाना दीवान

29

हनुमानगढ़। बाबा हरबंस लाल गर्ग चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा संचालित दुख निवारण दरबार पीर निगाह, श्री पीरखाना, हनुमानगढ़ टाउन में आगामी 7 मार्च 2025 को आयोजित होने वाले शुभ सालाना दीवान की तैयारियों को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। यह बैठक श्री पीरखाना परिसर में ट्रस्ट के प्रधान श्रीराम गोयल की अध्यक्षता में संपन्न हुई, जिसमें आयोजन से संबंधित विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई।
प्रधान श्रीराम गोयल ने बताया कि शुभ सालाना दीवान के तहत 2 मार्च रविवार को श्री पीरखाना से एक भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल होंगे। इसके बाद 7 मार्च को भव्य सालाना दीवान का आयोजन किया जाएगा, जिसमें 25 हजार से अधिक श्रद्धालुओं के शामिल होने की संभावना है। यह श्रद्धालु पंजाब, हरियाणा और राजस्थान सहित विभिन्न स्थानों से श्री पीरखाना गाँव पहुंचेंगे और इस पावन अवसर का लाभ उठाएंगे।
बैठक के दौरान सालाना दीवान की व्यवस्थाओं पर विस्तार से चर्चा की गई और आयोजन को सफल बनाने के लिए विभिन्न सदस्यों को अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंपी गईं। ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने कहा कि इस पवित्र आयोजन को श्रद्धालुओं के लिए सुविधाजनक और व्यवस्थित बनाने के लिए सभी आवश्यक प्रबंध किए जाएंगे।
इस अवसर पर ट्रस्ट के प्रधान श्रीराम गोयल, उपप्रधान रवि बंसल, सचिव हरिप्रकाश, सचिव अश्विन्द्र बंसल, कोषाध्यक्ष भगवान कुमार, प्रेम मित्तल, मनोज मित्तल, मनोज अग्रवाल, प्रमोद गोयल, कृष्ण गर्ग, हरीश गोयल सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।
श्री पीरखाना में हर वर्ष आयोजित होने वाला यह शुभ सालाना दीवान श्रद्धालुओं के लिए आस्था और भक्ति का एक प्रमुख केंद्र बन चुका है। ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने सभी श्रद्धालुओं से इस दिव्य आयोजन में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने का अनुरोध किया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।