भगवान रघुनाथ जी के मंदिर का जीर्णौदार शिव परिवार की स्थापना

27

शाहपुरा शाहपुरा जिला उपखंड मुख्यालय के ढ़िकोला गांव में सिखवाल ब्राह्मण समाज द्वारा भगवान रघुनाथ जी महाराज के मंदिर में शिव परिवार की मूर्ति स्थापना की व मंदिर का पुन र्निर्माण का धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किया गया जानकारी के अनुसार ढ़िकोला गांव में भगवान रघुनाथ जी के मंदिर में जीर्णौदार कार्य करवा कर भगवान का पंचामृत से सहस्त्रधारा अभिषेक कर वैदिक मंत्रोचार के साथ भगवान के जयकारे लगाते हुए शिव परिवार की मूर्ति स्थापना का धार्मिककार्यक्रम आयोजित किया गया पूजन के पश्चात महा आरती के पश्चात पंगत महाप्रसाद का वितरण किया गया जिसमें बंसी लाल, रामप्रसाद, रामस्वरूप ,श्याम सुंदर ,शंकर , उगम लाल , महावीर, किशन ,भंवर कैलाश, पवन ,नारायण ,राजू, रामस्वरूप, गोविंद कुमार, द्वारका प्रसाद ,प्रहलाद ,मुकेश, राजू ,कृष्ण गोपाल, कैलाश, देऊ बाई, शांताबाई, आदि श्रद्धालु भक्तजन सिखवाल समाज के समाजजन मौजूद रहे

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।