दुनिया की इन महंगी पानी की बोतलों के सामने विराट कोहली का 600 का पानी कुछ भी नहीं

0
1652
जब से लोगों को ये पता चला है कि विराट कोहली 600 रुपए लीटर का पानी पीते हैं तब से जैसे सबके होश ही उड़े हुए हैं। यहां लोग एक दिन में 600 रुपए कमा नहीं पाते और कुछ लोगों की पानी की एक बोतल ही इतने की आती है। वैसे विराट एक सफल क्रिकेटर हैं और उनके पास बहुत सारे विज्ञापन भी हैं जाहिर है ऐसे में पैसों की कमी नहीं होगी। दूसरी बात यह कि विराट अपनी सेहत को लेकर काफी सचेत रहते हैं।
विराट की एवियन की बोतल सीधे फ्रांस से आती है और वो जहां जाते हैं केवल यही पानी पीते हैं। जहां इसके मिलने की गुंजाइश नहीं होती वहां वो इसे अपने साथ ले जाते हैं। ये पानी खासतौर पर फ्रांस के प्राकृतिक स्रोतों से आता है जो मिनरल से भरपूर होता है।
यह वजह है कि ये विराट की पहली पसंद है। लेकिन अगर आपको लग रहा है कि ये दुनिया का सबसे महंगा पानी है तो हम आपको बता दें कि दुनिया में ऐसी कई कंपनियां हैं जो हजारों रुपए का पानी बेचती हैं और लोग उसे खरीदते भी हैं। तो आइए हम आपको दुनिया के सबसे महंगी पानी की बोतलों के बारे में बताते हैं जिनका दाम सुनकर आपके पसीने निकल आएंगे।
water_p_25feb17P1
एवियन नैचुरल मिनरल वाटर
इस पानी को बनाने वाली कंपनी स्‍विटजरलैंड की है। इसकी एक बोतल की कीमत 500 रुपये तक होती है। क्रिकेटर विराट कोहली का ये पसंदीदा मिनरल वॉटर ब्रांड बताया जाता है।
82
वीन: इसका पानी फिनलैंड से आता है और ऐसा कहा जाता है कि ये धरती का सबसे शुद्ध पानी है। भारतीय कलाकार इस बात को सुन लें तो इनको कायदे से बताएं कि हम इतने सालों से चिल्ला-चिल्ला कर क्या सिर्फ टाइम पास कर रहे हैं? ऐसा दावा किया जाता है कि दूसरे पानी के मुकाबले ये आपकी प्यास सबसे तेज बुझाता है। इसकी कीमत है $23/75 एमएल यानी लगभग 1500 रुपए।
111
एक्वाडेको: निर्माता दावा करते हैं कि एक्वाडेको का पानी 18,000 साल पहले के कनाडा के खराब ग्लेशियरों को काटकर तैयार किया जाता है। कंपनी ने इसकी कीमत 12 डॉलर रखी गई।
bling
ब्लिंग एच टू ओ:  इसकी खासियत इसका नाम है। इसको सुनते ही मन में गहनों का खयाल आ जाता है। इसकी बोतल पर नग जड़े होते हैं यही वजह है कि इसका पानी पीने के बाद आपकी प्यास थोड़ी ज्यादा बुझती है। इसको शैमपेन की बोतल की तरह खोला जाता है। इसकी कीमत है $40/ 750 एमएल यानी 2500 रुपए से ऊपर।
33
फिलिको: इसकी बोतल शतरंज के राजा-रानी की तरह होती हैं। इसीलिए इसे राजा-रानी ही पी सकते हैं क्योंकि ये आम लोगों की पहुंच से तो बिल्कुल बाहर है। इसका ढक्कन कोई आम ढक्कन नहीं होता बल्कि सोने के मुकुट की तरह होता है। ये पानी जापान का है और इसकी कीमत है सिर्फ $219 यानी 14,128 रुपए। आम लोगों के लिए तो ये किसी मजाक से कम नहीं है।
73
हवाईयन दीप सीवाटर: जैसा नाम वैसे ही तैयार किया जाता है ये पानी। दरअसल इस पानी को प्रशांत महासागर के 3,000 फीट नीचे से लाकर तैयार किया जाता है। कंपनी का मानना है कि ये पानी पूरी तरह से प्रदूषण रहित है। अगर पानी इतना क्वालिटी वाला है तो इसकी कीमत का अंदाजा आप खुद लगा सकते है। इसकी कीमत लगभग 30 लाख से शुरू है। इतने में तो आप कोई शानदार कार खरीद सकते है।
6
एक्वा अमोरे: कंपनी का दावा की इस पानी को न्यूफ़ाउंडलैंड और लैब्राडोर के तट से बर्फबारी से काट कर तैयार किया जाता है। यानी कंपनी का मानना है कि इस पानी को पीने से आपको पहाड़ों से निकलने वाले ताजे पानी का अहसास होगा। साथ ही एक्वा अमोरे के पानी में किसी भी मानव प्रदूषण से मुक्त है। इसकी कीमत 37 डॉलर रखी गई है।
24
कोना निगारी वॉटर: इसका नाम ही खतरनाक लग रहा है। ये भी जापान का ही ब्रांड है। कंपनी की मानें तो इसे पीने से वजन कम हो सकता है। ये पानी हवाई के समुद्र के कई फीट नीचे से इकठ्ठा किया जाता है। इसके बाद इसमें से नमक को निकाल दिया जाता है। अब इसमें तो मेहनत लगती ही होगी लेकिन इसका स्वाद बिल्कुल अच्छा नहीं होगा। आखिर नमकीन पानी भला कौन पीना चाहेगा? इसकी कीमत है $402/ 750 एमएल यानी 26,000 रुपए। बताइए इंजीनियरिंग करके भी लोगों को इतनी सैलरी नहीं मिलती।
43
हैलो किट्टी फिलिको:  जब किसी कंपनी को कोई नाम नहीं मिलता तो ज्यादातर कपंनी कार्टून के आधार पर अपने प्रोडक्ट को तैयार करती है वैसे ही जापान की फेवरेट कार्टून के किरदार हैलो किट्टी पर सबसे मंहगे पानी का नाम रखा गया है। ज्यादा कुछ नहीं लेकिन इस बोतल को काफी लक्जरी स्टाइल में तैयार किया गया है।  बोतल स्वारोवस्की क्रिस्टल के साथ घिरी है और पांच अलग-अलग रंगों में तैयार की गई है। इसकी कीमत 25 डॉलर रखी गई है। बाकी आप इन तस्वीर में इसकी झलक देख सकते है।
17
एक्वा डी क्रिस्टलो ट्रिबुटो ए मोडीग्लिएनी: जिस पानी का नाम ही इतना भयंकर हो सोचिए उसकी कीमत कितनी होगी। ये है दुनिया की सबसे महंगी पानी की बोतल। ये $60,000 डॉलर की है। इसकी खासियत है इसकी बोतल जो शुद्ध सोने की बनी हुई है। ये बोतल एक लेदर के केस में आती है। साथ ही इसके पानी में 5 ग्राम सोने की भस्म भी मिली होती है। इसकी कीमत है लगभग 38 लाख 70 हजार रुपए।