वेलेंटाइन वीक की शुरुआत होने के साथ थियेटर भी गुलजार होने जा रहे हैं। दरअसल, इस लव वीक में कई रोमांटिक फिल्में सिनेमाघरों में री-रिलीज होने जा रही हैं। आइए देखें लिस्ट।

साल 2016 में रिलीज हुई रोमांटिक फिल्म सनम तेरी कसम एक बार फिर सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है।

शाहिद कपूर और करीना की मोस्ट रोमांटिक कॉमेडी ब्लॉकबस्टर फिल्म दोबारा से दर्शकों का मनोरंजन करने को तैयार है। आज यह फिल्म भी थियेटर में रिलीज हो चुकी है।

इस लिस्ट में कृति सेनन, राजकुमार राव और आयुष्मान खुराना की रोमांटिक कॉमेडी फिल्म बरेली की बर्फी का नाम भी शामिल है।

शाह रुख खान, माधुरी दीक्षित, करिश्मा कपूर और अक्षय कुमार स्टारर साल 1997 में रिलीज ही सुपरहिट मूवी दिल तो पागल है भी वेलेंटाइन वीक में आज 7 फरवरी को थियेटर में रिलीज हो चुकी है।