उद्योगपति को नाती ने चाकू से गोदा, 70 बार किया वार, जानिए क्या है पूरा मामला?

109
हैदराबाद से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक नाती ने ही अपने नाना की 70 बार चाकू से वार करते हुए बेरहमी से हत्या कर दी। वेलजन ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज के 86 वर्षीय संस्थापक जनार्दन राव की उनके घर पर हत्या कर दी गई। जनार्दन राव एक प्रसिद्ध उद्योगपति थे। उनका एनर्जी, इंडस्ट्रियल एप्लीकेशन और शिप बिल्डिंग, सहित कई क्षेत्रों में बड़ा योगदान था।
इस दौरान आरोपी बेटे को रोकने की कोशिश में मां भी घायल हो गई। पुलिस ने बताया, विक्टिम वेलामती चंद्रशेखर सोमजीगुड़ा में अपनी बेटी सरोजिनी देवी के साथ रहते थे। सरोजिनी देवी तेजा की मां हैं। 6 फरवरी की शाम को तेजा नाना से मिलने उनके घर पहुंचा। जब सरोजिनी देवी किचन में कॉफी लेने गईं, तो तेजा और राव के बीच प्रॉपर्टी के बंटवारे को लेकर बहस शुरू हो गई। गुस्से में तेजा ने चाकू निकाला और राव पर ताबड़तोड़ वार कर दिए।

ये भी पढ़ें: महाकुंभ में लगा ‘दुनिया का सबसे बड़ा जाम’, प्रयागराज जाने वाले हो जाएं सावधान, जानें पूरा अपडेट

मां सरोजिनी देवी ने बीच-बचाव करने की कोशिश की, तो तेजा ने उन पर भी पांच-छह बार हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गईं। उन्होंने 11 बजे अपने भाइयों को फोन करके बुलाया। जब 12 बजे तक उनके भाई पहुंचे, तब तक वेलामती चंद्रशेखर की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने 7 फरवरी काे मामला दर्ज कर जांच शुरू की। 8 फरवरी को आरोपी तेजा को गिरफ्तार किया गया। पीड़ित के घर के पास ही पंजगुट्टा फ्लाईओवर के पास से आरोपी की गिरफ्तारी हुई।

ये भी पढ़ें:  अपने पेरेंट्स को S*X करता.. यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया के बयान ने मचाया भारत में बवाल, देखें VIDEO

अमेरिका से आया था नाती तेजा
तेजा अभी हाल ही में अमेरिका से अपनी मास्टर्स डिग्री पूरी कर हैदराबाद लौटा था। बता दें कि हमले के बाद अधिकारियों ने तेजा के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है। उसे 8 फरवरी को हिरासत में लिया गया था और पुलिस ने और अधिक जानकारी हासिल करने के लिए जांच शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें:  Ranveer Allahbadia ने मांगी माफी, पैरेंट्स को लेकर किया था अश्लील मजाक, देखें VIDEO


पंचदूत को व्हाट्सऐप पर फॉलो करें, Panchdoot WhatsAPP पर क्लिक करें…

कौन है जनार्दन राव
वेलमाती वेलजन ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज के मालिक थे। इसकी स्थापना 1965 में की थी। यह कंपनी शिप प्रोडक्शन और उससे जुड़े सभी काम करती है। राव की गिनती हैदराबाद के प्रमुख दान दाताओं में होती थी। उन्होंने एलुरु सरकारी अस्पताल में कैंसर और कार्डियोलॉजी केंद्र स्थापित करने के लिए 40 करोड़ रुपए दान किए थे। एलुरु में सर सीआर रेड्डी कॉलेज को 2 करोड़ रुपए दिए थे। इसके अलावा उन्होंने तिरुमला तिरुपति देवस्थानम (TTD) को 40 करोड़ रुपए दान किए थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।