प्रयागराज महाकुंभ आधे से ज्यादा बीत गया। तीनों अमृत स्नान हो चुके। प्रशासन उम्मीद कर रहा था कि अब सीमित संख्या में श्रद्धालु आएंगे, लेकिन पिछले 3 दिनों से उमड़ी भीड़ ने प्रयागराज की तस्वीर बदल कर रख दी। इस भीड़ ने सबको चौंका दिया। मेला प्रशासन द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, रविवार शाम आठ बजे तक 1.57 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने संगम में स्नान किया। 13 जनवरी से नौ फरवरी तक 43.57 करोड़ से अधिक श्रद्धालु संगम में डुबकी लगा चुके हैं।
जानकारी के मुताबिक, प्रयागराज शहर में आने के 7 रास्ते हैं, सभी पर भीषण जाम लगा है। लखनऊ-अयोध्या-प्रतापगढ़ साइड से आने वाली गाड़ियां मलाका से शहर में एंट्री करती हैं। सड़कें जाम हैं। गलियां जाम हैं। हाईवे जाम हैं। हालत यह है कि 300 किलोमीटर दूर कटनी में पुलिस को लाउड स्पीकर के जरिए श्रद्धालुओं से कहना पड़ रहा कि प्रयागराज अभी मत जाइए।
ये भी पढ़ें: Mahakumbh जा रहे श्रद्धालु ध्यान दें, पैदल चलने से बचना चाहते हैं, तो ये शॉर्ट रास्ते करेंगे मदद
5 फरवरी को PM मोदी के कुंभ से लौटने के बाद लोगों का आना शुरू हुआ। 7-8 और 9 फरवरी को बड़ी संख्या में लोग निजी गाड़ियों से प्रयागराज के लिए निकले। एक अधिकारी ऑफ कैमरा बताते हैं, पिछले तीन दिनों में करीब 15 लाख गाड़ियां शहर में आईं। जिस गति से गाड़ियां शहर में आई उस गति से वह बाहर नहीं गई। इसलिए पार्किंग पहले से ही फुल रहा। सबसे बड़ी पार्किंग बेला कछार में है, उसकी स्थिति यह है कि वह भी फुल है। बेला कछार में डेढ़ लाख गाड़ियां खड़ी की जा सकती हैं।
क्यों लग रहा है इतना जाम
माघी पूर्णिमा का पांचवां शाही स्नान बुधवार 12 फरवरी को है। इस शाही स्नान में गंगा नहाने की इच्छा लिए हजारों करोड़ों श्रद्धालु प्रयागराज जा रहे है। महाकुंभ पांचवें शाही स्नान से पहले मध् प्रदेश के रीवा जिला में चाकघाट, सोहागी, कटरा और गंगेव में महाजाम लग गया। सड़कों पर हजारों गाड़ियों के फंसे होने का वीडियो सामने आया है। जिसे देखकर सोशल मीडिया पर इसे दुनिया का सबसे बड़ा जाम का टैग भी दिया जा चुका है।
वीडियो में दिख रहा है कि चाकघाट से सोहागी तक लगभग 20 किमी लगा लंबा जाम लगा हुआ है। सीएम मोहन यादव ने एक्स पर पोस्ट में लिखा कि प्रयागराज महाकुंभ 2025 में सम्मिलित होने जा रहे बड़ी संख्या में प्रदेश एवं अन्य प्रदेशों के श्रद्धालुओं का चाक घाट (रीवा) से लेकर जबलपुर-कटनी-सिवनी जिले तक ट्रैफिक प्रभावित होने से मार्ग अवरुद्ध हो गया है, वाहनों में ज्यादातर बुजुर्ग, महिलाएं एवं बच्चे भी शामिल हैं। यह क्षेत्र अंतर्गत सभी जिला प्रशासन से लेकर नगरीय निकायों के अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से निर्देशित किया है कि तुरन्त श्रद्धालुओं सहित सभी प्रभावित लोगों के लिए बुनियादी सुविधाओं जैसे भोजन, पानी, ठहरने की समुचित व्यवस्था, शौचालय एवं अन्य नागरिक सुविधाओं का इंतजाम किया जाए।
Prayagraj, Uttar Pradesh: Severe traffic jams have disrupted the Prayagraj Mahakumbh for two days, with devotees stuck for hours. Despite sealed entry points, the entire city remains congested, affecting both road and train travel pic.twitter.com/OWS9jMiILs
— IANS (@ians_india) February 10, 2025
ये भी पढ़ें: मौनी अमावस्या से पहले महाकुंभ में भीड़ बेकाबू, अगर आप भी आ रहे हैं तो जरुर पढ़ें ये खबर
पंचदूत को व्हाट्सऐप पर फॉलो करें, Panchdoot WhatsAPP पर क्लिक करें…
वाहनों की संख्या ने बढ़ाई भीड़
एडीसीपी (यातायात) कुलदीप सिंह ने कहा, “वाहनों की संख्या बहुत अधिक है. यात्री इस कोशिश में हैं कि वे नजदीक से नजदीक आएं। इसकी वजह से लंबा जाम लग रहा है। हमें मौनी अमावस्या वाली व्यवस्था लागू करनी पड़ रही है।” सिंह के अनुसार, मौनी अमावस्या पर जितनी भीड़ आई थी, लगभग उतनी ही भीड़ अब आ रही है। उन्होंने कहा कि मौनी अमावस्या पर मेला क्षेत्र के नजदीक की पार्किंग पहले भरी जा रही थी। उसके बाद दूर की पार्किंग भरी जा रही थी।
जाम में फंसे लोगों की बढ़ी परेशानियां
प्रयागराज महाकुंभ में शामिल होने आए श्रद्धालु ‘रोड अरेस्ट’ हो गए हैं। सुनने में अजीब लगेगा, लेकिन हकीकत यही है।लोग अपनी ही गाड़ियों में कैद हो गए हैं। जो खाना लेकर चले, वह खत्म हो गया। छोटे बच्चे रो रहे हैं। बुजुर्ग परेशान हैं। महिलाएं वॉशरूम तलाश रही हैं। गाड़ी चलाने वाले अब परेशान हो गए। ये सभी लोग कुंभ को लेकर घर से जो सोचकर निकले, वह जाम के झाम में फंसकर भूल गए हैं।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।