पीएम मोदी ने जीत के बाद क‍िया ऐसा ऐलान, संकट में आएंगे AAP के कई नेता? देखें VIDEO

द‍िल्‍ली में प्रचंड विजय के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, मैं गारंटी देता हूं कि पहले विधानसभा सत्र में CAG की रिपोर्ट पेश की जाएगी, और जिसने भी लूटा है उसको लौटाना पड़ेगा।

86

दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi PM Modi ) में भाजपा की जीत के बाद पीएम मोदी ने भाजपा हेडक्वॉर्टर में कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। उन्होंने अपने भाषण की शुरुआत यमुना मैया की जय के नारे के साथ की। उन्होंने कहा- आज दिल्ली में दिल्ली के लोगों में एक उत्साह भी है और सुकून भी है। उत्साह विजय का है, सुकून दिल्ली को आप-दा से मुक्त कराने का है। आपने दिल खोलकर प्यार दिया। मैं दिल्लीवालों को नमन करता हूं।

पहली बार दिल्ली-NCR के हर प्रदेश में भाजपा का शासन आया है। आजादी के बाद यह पहली बार हुआ है। इससे दिल्ली और पूरे NCR में तरक्की के अनगिनत रास्ते खुलने जा रहे हैं। आनेवाले समय में इस क्षेत्र के नौजवानों को तरक्की के नए-नए रास्ते मिलेंगे।

पीएम मोदी ने केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा, दिल्ली को मालिक होने का जिन्हें घमंड था, उनका सच से सामना हो भी गया है। दिल्ली के जनादेश से स्पष्ट है कि राजनीति में शॉर्ट कट के लिए, झूठ और फरेब के लिए कोई जगह नहीं है। जनता ने शॉर्ट कट वाली राजनीति का शॉर्ट सर्किट कर दिया है।

ये ही नहीं कांग्रेस पर भी हमला बोला कांग्रेस परजीवी पार्टी बन चुकी है। खुद तो डूबती है, अपने साथियों को भी डुबोती है। कांग्रेस एक के बाद एक सहयोगियों को खत्म कर रही है। INDI गठबंधन के दल अब कांग्रेस का कैरेक्टर समझने लगे हैं।

लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारे साथ जुड़े रहें। 

पंचदूत को व्हाट्सऐप पर फॉलो करें, Panchdoot WhatsAPP पर क्लिक करें…

CAG की रिपोर्ट पेश करेगी भाजपा
द‍िल्‍ली में प्रचंड विजय के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, मैं गारंटी देता हूं कि पहले विधानसभा सत्र में CAG की रिपोर्ट पेश की जाएगी, और जिसने भी लूटा है उसको लौटाना पड़ेगा। बीजेपी मुख्‍यालय में कार्यकर्ताओं को संबोध‍ित करते हुए पीएम मोदी ने कहा क‍ि इन आप’दा वालों ने अपने हर घोटाले को छिपाने के ल‍िए रोज नई-नई साज‍िशें रचीं। लेकिन अब द‍िल्‍ली का जनादेश आ चुका है।

मैं गारंटी देता हूं क‍ि पहली व‍िधानसभा में सीएजी रिपोर्ट रखेंगे। भ्रष्‍टाचार के हर आरोप की जांच करेंगे। ज‍िसने लूटा है, उससे वसूली करेंगे। इससे आम आदमी पार्टी के कई नेताओं के घिरने की संभावना है क्‍योंक‍ि बीजेपी का दावा है क‍ि सीएजी रिपोर्ट आप सरकार के भ्रष्‍टाचार का दस्‍तावेज है।

यहां देखिए पीएम मोदी ने जीत पर क्या कुछ कहा-

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।