हनुमानगढ़। जिले में सर्व समाज द्वारा विधायक के विवादित बयान के खिलाफ दिया जा रहा अनिश्चितकालीन धरना चौथे दिन भी जारी रहा। शनिवार को धरने को गांव पक्काभादवा और सुभानवाला के नागरिकों ने समर्थन दिया। सर्व समाज के नेताओं ने प्रशासन से मांग दोहराते हुए कहा कि विधायक पर सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने का मुकदमा दर्ज किया जाए।
धरने के चौथे दिन बड़ी संख्या में युवा और बुजुर्ग शामिल हुए। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि हनुमानगढ़ जिले में हमेशा से सामाजिक सौहार्द कायम रहा है, लेकिन विधायक के बयान ने समाज को बांटने का प्रयास किया है। जाट समाज के अध्यक्ष इंद्रपाल रणवां ने कहा कि जिले में जातिगत भेदभाव की कोई जगह नहीं है और विधायक द्वारा दिया गया बयान पूरे राजस्थान को शर्मसार करने वाला है।
धरने पर बैठे लोगों ने प्रशासन से विधायक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की। प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि यदि जल्द उचित कदम नहीं उठाया गया, तो यह आंदोलन और व्यापक रूप ले सकता है। जिले के अन्य संगठनों ने भी इस विरोध प्रदर्शन का समर्थन किया है।
धरने के दौरान विनोद लावा, गुरभेज सिंह, राजपाल सिंह, लखवीर सिंह ढिल्लो, विनोद वर्मा, दर्शन सिंह, अंग्रेज सिंह, नारायण नायक, मांगीलाल भाट, मोहनदास गोंसाई, साहबराम भाट, जयसिंह गोदारा, संदीप गोदारा, नारायण राव, बलबीर भादू, जोतराम गोदारा, विजय झोरड़, शिवप्रकाश भादू, विकास ढाका, अंकित गोदारा, बलदेव भाटी, भालाराम गोंसाई, कालूराम नायक और नरेश गोदारा सहित अनेक लोग मौजूद रहे।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।