जिले के कराटे खिलाड़ियों ने ऑल इंडिया कराटे चैंपियनशिप में मचाई धूम

60

हनुमानगढ़। जिले के खिलाड़ियों ने मुंबई के अंधेरी स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित ऑल इंडिया कराटे चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन कर जिले का नाम रोशन किया। यह प्रतियोगिता 2 फरवरी को संपन्न हुई, जिसमें देशभर से लगभग 1500 खिलाड़ियों ने भाग लिया। राजस्थान टीम का नेतृत्व करते हुए हनुमानगढ़ के खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया और कई पदक अपने नाम किए। हनुमानगढ़ लौटने पर खिलाड़ियों का भव्य स्वागत किया गया। जिला कलेक्टर कानाराम ने खिलाड़ियों को गुलदस्ता भेंट कर सम्मानित किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस दौरान खेल प्रेमियों और अभिभावकों ने खिलाड़ियों और कोच प्रिंस थॉमस का माला पहनाकर अभिनंदन किया। कोच प्रिंस थॉमस ने बताया कि इस प्रतियोगिता में आठ राज्यों के खिलाड़ी विभिन्न भार वर्गों में शामिल हुए। हनुमानगढ़ के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों ने शानदार खेल दिखाया, 15 किलोग्राम भार वर्ग में आर्यन ने गोल्ड मेडल, 12 किलोग्राम भार वर्ग में स्निग्धा ने गोल्ड मेडल और 11 किलोग्राम भार वर्ग में देवेंद्र ने गोल्ड व सिल्वर मेडल जीतकर जिले का मान बढ़ाया। खिलाड़ियों की इस उपलब्धि से जिले में हर्ष का माहौल रहा। स्थानीय खेल प्रेमियों ने इसे हनुमानगढ़ के खेल क्षेत्र के लिए बड़ी उपलब्धि बताया। कलेक्टर कानाराम ने खिलाड़ियों को निरंतर अभ्यास करने और आगे की प्रतियोगिताओं में भी जिले का नाम रोशन करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएं युवाओं के लिए प्रेरणादायक होती हैं और इससे जिले में खेल संस्कृति को बढ़ावा मिलेगा। इस सम्मान समारोह में बड़ी संख्या में खेल प्रेमी, अभिभावक और जिले के गणमान्य लोग उपस्थित रहे । हनुमानगढ़ के खिलाड़ियों की इस उपलब्धि से जिले के युवा खेलों के प्रति और अधिक प्रेरित होंगे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।