INDvENG: नागपुर स्टेडियम में छाया ‘पुष्पा’ का जलवा, देखिए ये कमाल का VIDEO

142

भारतीय टीम इंग्लैंड से 4 विकेट से मैच जीत चुकी है। मैच खत्म होने के बाद जहां सोशल मीडिया पर क्रिकेटप्रेमियों के व्यूज की बाहर आती थी वहीं अब सोशल मीडिया पर केवल पुष्पाराज चल रहा। दरअसल, पुष्पा-2 में अल्लू अर्जुन के निभाए गए कैरेक्टर पुष्पराज की लोकप्रियता आज भी शिखर पर बनी हुई है। फिल्म के रिलीज को दो महीने हो चुके हैं, लेकिन फैंस के बीच अभी भी पुष्पराज का क्रेज कम होने का नाम नहीं ले रहा है।

ऐसा इसलिए क्यों आज नागपुर में खेले गए भारत बनाम इंग्लैंड के मैच के दौरान पुष्पाराज ( Pushpa Nagpur Stadium) का स्पेशल क्रेंज देखने को मिला। स्टेडियम में मैच देखने आए एक शख्स का गेटअप हूबहू पुष्पराज जैसा था। इस फैन का अंदाज बिल्कुल वैसा ही था जैसे फिल्म में अल्लू अर्जुन का गंगम्मा जातरा के दौरान था। वही गेटअप, वही स्वैग और वही अंदाज से इस फैन ने भी दर्शकों का ध्यान खींच लिया।

ये भी पढ़ें: IND vs ENG: भारत ने इंग्लैंड को वनडे में 4 विकेट से हराया, रोहित शर्मा हुए ट्रोलिंग का शिकार?

ये भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी के बाद Rohit Sharma के करियर पर लगेगा फुल स्टॉप? आ गया बड़ा अपडेट

पुष्पराज के गेटअप को देख स्टेडियम में मौजूद कैमरा क्रू ने भी पूरी तरह से इस फैन पर फोकस किया। जैसे ही इस फैन का गेटअप स्टेडियम के बड़े स्क्रीन पर नजर आया, वहां मौजूद लोग उत्साह से भर गए। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।


आपको बता दें, पुष्पा 2 द रूल ने बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने सभी भाषाओं को मिलाकर 1233.8 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। हिंदी भाषा में फिल्म ने 811.98 करोड़ रुपये कमाए हैं। इससे पहले हिंदी भाषा में किसी भी फिल्म ने इतनी ज्यादा कमाई नहीं की है।


ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।